Husband and wife Joke - Whatsup joke

कुंदन की घरवाली मैके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
👇🏼

.
.
.
.
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे के बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .

1 - दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार लार्ज पिझ्झा के बिल मिले थे सोफे के नीचे ...

2 -चार्जर ले के बाथरूम में मत जाना। कोई बाथरूम में चार्जर भला क्यों ले जाता हैं .??

3 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछले बार फ्रीज में मिला था ।

4 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।

5 - तड़के उठकर पड़ोसियों को  जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।

6 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।....

7 - तुम्हारी सारी रीपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।

8 - मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महिने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कौनो जरूरत नहीं ।

9 - वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।....

10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मिसेस खन्ना , मिसेस अय्यर , मिसेस त्रिवेदी , मिसेस  अन्सारी, मिसेस रस्तोगी, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी बाहर गाँव जाने वाली हैं ।

11. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुही प्रिया के घर पे बार बार जाने का नही। मैंने  सारी चीजें ला के रख दी है।

और सबसे जरूरी बात .....

12 - ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करो। मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।👱🏻‍♀

.
.
.
Happy vacation
😆😆😆😆😆

----------------------------------------------------------
मस्तानी’ बाजीराव की दूसरी बीवी थी,
जिसको वो बेहद प्यार करता था ।
.
‘मुमताज़’ शाहजहाँ की !आठवीं बीवी थी,
जिसको वो जान से ज़्यादा प्यार करता था

.
“जोधा” अकबर की तीसरी बीवी थी
जिन की प्रेम कहानी अमर हुई । 😙😙
.
.
.
.
इतिहास गवाह है…. किसी ने पहली
बीवी से प्यार नहीं किया

ये सिर्फ आपकी बेसिक जनकारी के लिए है कृपया इसको फॉलो न करे
हाथ पैर टूटने की मेरी जिम्मेवारी नहीं होगी धन्यवाद्।।।।😂😂😂😂😂😂😂
 ""एक अर्थशास्त्री ने बड़े ही सुंदर तरीके से *दो पत्नियों* को रखने की व्याख्या दी है ।
--इससे एकाधिकार समाप्त होता है ।
--प्रतिस्पर्धा बनती है जिससे उनकी गुणवत्ता में सुधार बढ़ जाता है ।
--यदि आपके पास एक पत्नी है तो वह आपसे लड़ेगी ।
--यदि आपके पास दो पत्नी हैं तो वे दोनों आपस में आप के लिए लड़ेगी ।
फर्क समझे और फैसला लें.

*चेतावनी--* पोस्टकर्ता ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता, और न ही किसी दुष्परिणाम की जवाबदारी लेता है... पढ़ने वाले अपने स्वयं के हौसलें और विवेक से काम लें..""

No comments:

Post a Comment

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...