वाह रे इंसान - Whatsup Poet

वाह रे इंसान...
घर में निकला चूहा...
दवा डाल मार गिराया।
मन्दिर में माटी के चूहे को...
अपना दुःखड़ा बोल आया।
बच्चे मांगें खिलौने, माँ बाप ने डाँट दिया...
मन्दिर की पेटी में दिल खोल चन्दा डाल दिया।
नहाकर गंगा में, सब पाप धो आया...
वहीं से धोये पापों का पानी भर लाया।
माटी की मूरत से अपनी जिन्दगी की भीख माँग आया...
उसी मूरत के सामने जानवर बेजुबान काट आया।
जिन्दगी भर कौवे को अशुभ मानता आया...
फिर मरे माँ बाप को कौआ समझ भोजन करा आया।
वाह रे इन्सान तेरा तरीका...
मेरी समझ में कभी न आया !!!

जागो अब तो.....
सुप्रभात.....🙏🏻

No comments:

Post a Comment

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...