अकेले हम बूँद हैं - Whatsup Poet

*अकेले हम बूँद हैं,*
*मिल जाएं तो सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम कागज हैं,*
*मिल जाए तो किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाए तो जवाब हैं।*
*अकेले हम पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो इमारत हैं।*
*अकेले हम दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
*✍संस्कारों से बड़ी कोई*
*वसीयत नहीं....*
*और*
*ईमानदारी से बड़ी कोई*
*विरासत नहीं...!*🕉

No comments:

Post a Comment

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...