दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।*

शेर उठा और
गुस्से से दहाड़ा-
“किसने किया ये..? किसने अपनी मौत बुलायी है..?”

बंदर: "मैं हूँ महाराज। दोस्तो के अभाव में अत्याधिक उदास हूँ,
मरना चाहता हूँ,
आप मुझे खा लीजिये।"

शेर ने हँसते हुए पूछा-
 “ मेरे कान खीँचते हुए तुम्हें किसी ने देखा क्या..?”
🤔

बंदर: "नहीं महाराज..."

*शेर: "ठीक है, एक दो बार और खीँचो, बहुत ही अच्छा लगता है.... !!"*

*सार :*
 
*अकेले रह-रह कर जंगल का राजा भी बोर हो जाता है।*

*इसलिए अपने दोस्तों के संपर्क में रहें, कान खीँचते- खिचाते रहे, पंगा लेते रहे...।*

*सुस्त न रहे,*
*मस्ती 👇👆🤪करते रहें..!*

*दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब..!!*
*तबियत मस्त रहेगी।*
😊😊😊😊😊
*ये वो हक़ीम हैं*
*जो अल्फ़ाज़ से ही इलाज कर दिया करते हैं।*

उपभोगवाद की हकीकत दर्शाती पोस्ट

*उपभोगवाद की हकीकत दर्शाती पोस्ट*

सर में भयंकर दर्द था सो अपने परिचित केमिस्ट की दुकान से सर दर्द की गोली लेने रुका।
दुकान पर नौकर था, उसने मुझे गोली का पत्ता दिया ,
तो उससे मैंने पूछा गोयल साहब कहाँ गए हैं ,
*तो उसने कहा साहब के सर में दर्द था ,*
*सो सामने वाली दुकान में कॉफी पीने गये हैं।*
अभी आते होंगे!

मैं अपने हाथ मे लिए उस दवाई के पत्ते को देख रहा था.?
🤔🤔

माँ का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ था ,
सो सवेरे सवेरे उन्हें लेकर उनके पुराने डॉक्टर के पास गया।
क्लिनिक से बाहर उनके गार्डन का नज़ारा दिख रहा था ,
जहां डॉक्टर साहब योग और व्यायाम कर रहे थे।
मुझे करीब 45 मिनिट इंतज़ार करना पड़ा। 
कुछ देर में डॉक्टर साहब अपना नींबू पानी लेकर क्लिनिक आये ,
और माँ का चेक-अप करने लगे।
उन्होंने मम्मी से कहा आपकी दवाइयां बढ़ानी पड़ेंगी ,
और एक पर्चे पर करीब 5 या 6 दवाइयों के नाम लिखे।
उन्होंने माँ को दवाइयां रेगुलर रूप से खाने की हिदायत दी।
बाद में मैंने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि...
क्या आप बहुत समय से योग कर रहे हैं.?

तो उन्होंने कहा कि...
*पिछले 15 साल से वो योग कर रहे हैं ,*
*और ब्लड प्रेशर व अन्य बहुत सी बीमारियों से बचे हुए हैं!*

मैं अपने हाथ मे लिए हुए माँ के उस पर्चे को देख रहा था ,
जिसमे उन्होंने BP और शुगर कम करने की कई दवाइयां लिख रखी थी.?
🤔🤔

अपनी बीवी के साथ एक ब्यूटी पार्लर गया।
मेरी बीवी को हेयर ट्रीटमेंट कराना था ,
क्योंकी उनके बाल काफी खराब हो रहे थे।
रिसेप्शन में बैठी लड़की ने उन्हें कई पैकेज बताये और उनके फायदे भी।
पैकेज 1200 से लेकर 3000 तक थे।
कुछ डिस्काउंट के बाद मेरी बीवी को उन्होंने 3000 रु वाला पैकेज 2400रु में कर दिया।
हेयर ट्रीटमेंट के समय उनका ट्रीटमेंट करने वाली लड़की के बालों से अजीब सी खुशबू आ रही थी।
मैंने उससे पूछा कि आपने क्या लगा रखा है ,
कुछ अजीब सी खुशबू आ रही है।

तो उसने कहा ---
*उसने तेल में मेथी और कपूर मिला कर लगा रखा है ,*
*इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।*

मैं अपनी बीवी की शक्ल देख रहा था ,
जो 2400 रु में अपने बाल अच्छे कराने आई थी।
🤔🤔

मेरी रईस कज़िन जिनका बड़ा डेयरी फार्म है, उनके फार्म पर गया।
फार्म में करीब 150 विदेशी गाय थी ,
जिनका दूध मशीनों द्वारा निकाल कर प्रोसेस किया जा रहा था।
एक अलग हिस्से में 2 देसी गैया हरा चारा खा रही थी।
पूछने पर बताया.. .
*उनके घर उन गायों का दूध नही आता ,*
*जिनका दूध उनके डेयरी फार्म से सप्लाई होता है।*
बल्कि परिवार के इस्तेमाल के लिए ...
*इन 2 देसी गायों का दूध, दही व घी इस्लेमाल होता है।*
 
मै उन लोगों के बारे में सोच रहा था ,
जो ब्रांडेड दूध को बेस्ट मानकर खरीदते हैं।
🤔🤔

एक प्रसिद्ध रेस्टुरेंट जो कि अपनी विशिष्ट थाली और शुद्ध खाने के लिए प्रसिद्ध है ,
हम खाना खाने गये।
निकलते वक्त वहां के मैनेजर ने बडी विनम्रता से पूछा-
सर खाना कैसा लगा, हम बिल्कुल शुद्ध घी तेल और मसाले यूज़ करते हैं ,
हम कोशिश करते हैं बिल्कुल घर जैसा खाना लगे।
मैंने खाने की तारीफ़ की तो उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड देने को अपने केबिन में गये।
काउंटर पर एक 3 डब्बों का स्टील का टिफिन रखा था।
एक वेटर ने दूसरे से कहा--
"सुनील सर का खाना अंदर केबिन में रख दे ,
बाद में खाएंगे"। 
मैंने वेटर से पूछा क्या सुनील जी यहां नही खाते?
तो उसने जवाब दिया--
*"सुनील सर कभी बाहर नही खाते ,*
*हमेशा घर से आया हुआ खाना ही खाते हैं"*

मैं अपने हाथ मे 1670 रु के बिल को देख रहा था।
🤔🤔

👇🏾
ये कुछ वाकये हैं जिनसे मुझे समझ आया कि .. 
*हम जिसे सही जीवन शैली समझते हैं ..*
*वो हमें भृमित करने का जरिया मात्र है।*
हम कंपनियों के ATM मात्र हैं।
जिसमें से कुशल मार्केटिंग वाले लोग मोटा पैसा निकाल लेते हैं।

अक्सर जिन चीजों को हमे बेचा जाता है ,
उन्हें बेचने वाले खुद इस्तेमाल नही करते।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
  
कृपया इसे भी एक बार पढें।-
*शायद विचारणीय हो।*

हर जगह भगवान मिलेंगे

*👉🏿हर जगह भगवान मिलेंगे➖*

*एक व्यक्ति बहुत नास्तिक था... उसको भगवान पर विश्वास नहीं था...एक बार उसके साथ दुर्घटना घटित हुई.. वो रोड पर पड़ा पड़ा सब की ओर कातर निगाहों से मदद के लिए देख रहा था,पर कलियुग का इंसान - किसी इंसान की मदद जल्दी नहीं करता,मालूम नहीं क्यों, वो यही सोच कर थक गया... तभी उसके नास्तिक मन ने अनमने  मन से प्रभु को गुहार लगाई...उसी समय एक ठेलेवाला वहां से गुजरा उसने उसको गोद में उठाया और चिकित्सा हेतु ले गया उसने उनके परिवार वालो को फ़ोन किया और अस्पताल बुलाया सभी आये उस व्यक्ति को बहुत धन्यवाद दिया...और  उसके घर का पता भी लिखवा लिया जब यह ठीक हो जायेगा तो आप से मिलने आयेंगे  !*

*वो सज्जन सही हो गए... कुछ दिन बाद वो अपने परिवार के साथ उस व्यक्ति से मिलने का इरादा बनाते है और निकल पड़ते है मिलने |वो बाँके बिहारी का नाम पूछते हुए उस पते पर जाते है उनको वहा पर प्रभु का मंदिर मिलता है, वो अचंभित से उस भवन को देखते है, और उसके अन्दर चले जाते  है !*
*तभी भी वहा पर पुजारी से नाम लेकर पूछते है की यह बाँके बिहारी कहा मिलेगा -पुजारी हाथ जोड़ मूर्ति की ओर इशारा कर के कहता है की यहाँ यही एक बाँके बिहारी है !*
*खैर वो मंदिर से लौटने लगते है तो उनकी निगाह एक बोर्ड पर पड़ती है उसमे एक वाक्य लिखा दिखता है - कि*
*इंसान ही इंसान के काम आता है, उस से प्रेम करते रहो मै तो तुम्हे स्वयं मिल जाऊंगा...*
                              
🙏🙏🌹🌹🙏🙏

अक्षय तृतीया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

*अगर मधु जैसा..* 🍝
   *मधुर परिणाम चाहियें तो,*

    *मधुमक्खियों की तरह*
                *"एक"*
      *रहना आवश्यक है॥*

*फिर चाहे बात परिवार की हो समाज की ,या धर्म की या देश की*

*अक्षय तृतीया पर्व की     हार्दिक शुभकामनाएं*👑

=========≠==========================

अक्षय रहे *सुख* आपका,😌
अक्षय रहे *धन* आपका,💰
अक्षय रहे *प्रेम* आपका,💕
अक्षय रहे *स्वास्थ* आपका,💪
अक्षय रहे *रिश्ता* हमारा 🌈
अक्षय तृतीया की आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को *हार्दिक शुभकामनाएं*

====================================





आशा का कोई विकल्प नहीं है

चार बुढिया थीं।
उनमें विवाद का विषय था कि हम में बडी कौन है ?
     जब वे बहस करते-करते थक गयीं तो उन्होंने तय किया कि पडौस में जो नयी बहू आयी है, उसके पास चल कर फैसला करवायें।
      वह चारों बहू के पास गयीं। बहू-बहू ! हमारा फैसला कर दो! कि हम में से कौन बडी है?
बहू ने कहा कि आप अपना-अपना परिचय दो!
   पहली बुढिया ने कहा: मैं भूख मैया हूं।मैं बडी हूं न?
    बहू ने कहा : कि भूख में विकल्प है, ५६व्यंजन से भी भूख मिट सकती है और बासी रोटी से भी।
   दूसरी बुढिया ने कहा: मैं प्यास मैया हूं, मैं बडी हूं न ?
     *बहू ने कहा कि प्यास में भी विकल्प है,प्यास गंगाजल और मधुर- रस  से भी शान्त हो जाती है और वक्त पर तालाब का गन्दा पानी पीने से भी प्यास बुझ जाती है।
     तीसरी बुढिया ने कहा: मैं नींद मैया हूं, मैं बडी हूं न?
   बहू ने कहा कि नींद में भी विकल्प है। नींद सुकोमल-सेज पर आती है। किन्तु वक्त पर लोग कंकड-पत्थर पर भी सो जाते हैं।
*अन्त में चौथी बुढिया ने कहा:
मैं आस (आशा) मैया हूं,मैं बडी हूं न ?
    बहू ने उसके पैर छूकर कहा कि मैया,आशा का कोई विकल्प नहीं है।
    आशा से मनुष्य सौ बरस भी जीवित रह सकता है,किन्तु यदि आशा टूट जाये तो वह जीवित नहीं रह सकता, भले ही उसके घर में करोडों की धन दौलत भरी हो।
यह आशा और विश्वास जीवन की शक्ति है।
  संकट जरूर है, वैश्विक भी है. लेकिन इसी विष में से अमृत निकलेगा।
निश्चित ही मनुष्य विजयी होगा, मनुष्यता जीतेगी।
तूफान तो आना है ...
आकर चले जाना है ..
बादल है ये कुछ पल का ...
छा कर चले जाना है !!
रुके रहिए घरों में .. सुमिरन करते रहे।
अपने लिए,
अपने अपनों के लिए !!

Funny Hindi Jokes- hansi-ke-fuhare - हसी के फुहारे - जोक्स इन हिंदी

वक़्त बड़ा बलवान होता है जहा आजकल *IPL* का स्कोर देखना था। वहां corona का *score* देख रहे  है इसमे भी
*"मुंबई इंडियन" टॉप पर है"* 😂😂😂

============================

*अपनी कार से बाहर जाते समय जैसे ही गूगल* *मैप( Navigation) . ON किया...*
*आवाज आयी*
*डंडे खाना हो तो दायीं ओर मुड़े*
*उठक बैठक करना हो तो बायीं ओर मुड़े*
*और दोनो ही रुट में नही जाना हो तो*
*यू टर्न लेकर चुपचाप घर की तरफ मुड़ जाये*

===========================

घर से काम ( वर्क ऐट होम )

बॉस : फोन पर चिल्लाते हुये मेने तुमको फोन किया था । तुम्हारी पत्नी ने उस वक्त फोन उठाया था  । कहा था की तुम किचन में काम कर रहे हो। मुझे दुबारा फोन क्यों नहीं किया। 😡😡😡

एम्प्लॉय : सर मेने किया था आपकी पत्नी ने फोन उठाया था। और कहा आप कपडे धो रहे हो।

😀😀😀😀😀😀😀

==================

*क्या 3 मई को Lucknow खुल जायेगा*❓❓
🤔🤔🤔
🤔🤔
🤔
😳😳😳
😳😳
😳
🧐🧐🧐
🧐🧐
🧐
*खोल दो मोदी जी वरना लोग पड़े पड़े इतने पागल हो चुके है कि मैंने ऊपर लखनऊ लिखा है और ये सब इसे Lockdown ही पढ़ रहे है*

============!==============

भगवान परशुराम जयंती की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम जयंती की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। शौर्य और पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम जी का जीवन हमें समानता और न्याय के पथ पर चलने तथा अन्याय और अनीति का सदैव विरोध करने की प्रेरणा देता है।


दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...