Beware of fake currency - Whatsup Messages

मार्किट में 500 के नकली नोट आ गए है... कृपया रिज़र्व बैंक की स्पेलिंग जाँच के नोट ले... Reserve की जगह  Resurve लिखा है



Three fish - Whatsup Story

एक छोटा सा तालाब था। उस तालाब में तीन मछलियां थीं। एक मछली का नाम बुद्धि था। दूसरी मछली का नाम अर्द्धबुद्धि था। तीसरी मछली का नाम अबुद्धि था। तीन ही मछलियां थीं उस छोटे से तालाब में। बड़ी शांति का उनका जीवन था।
लेकिन एक दिन एक मछुआ, मछली पकड़ने वाला आदमी उस तालाब के पास पहुंच गया। उस तालाब में बड़ी चिंता छा गई, उदासी छा गई। मनुष्य जहां भी पहुंच जाता है वहां उदासी और चिंता छा जाती है। प्रकृति बड़ी शांत थी, जब तक आदमी नहीं रहा होगा। और प्रकृति शायद फिर शांत हो जाएगी जिस दिन आदमी नहीं रह जाएगा। और आदमी पूरे उपाय कर रहा है कि जल्दी ही वह शांति का दिन आ जाए। उस तालाब में भी वैसी अशांति छा गई उस मछुए को आया हुआ देख कर।
बुद्धि नाम की मछली ने सोचा कि क्या करना चाहिए? छोटा सा तालाब था, मछुए के पास जाल बड़ा था। बचना बहुत कठिन था। उस मछली ने एक उपाय किया। वह बुद्धि नाम की मछली छलांग लगा कर मछुए के पैरों के पास जा गिरी। मछुआ बहुत हैरान हुआ कि मछली और खुद अपने आप मछुए के पास आ गई। उसने मछली को उठा कर देखा। लेकिन वह मछली श्वास बंद किए हुए थी। मछुए ने समझा कि वह मरी हुई है। उसने वापस उसे तालाब में फेंक दिया। वह मछली मुर्दे की भांति डूब गई और नीचे तलहटी में बैठ गई।
अर्द्धबुद्धि नाम की जो मछली थी, वह हमेशा इस बुद्धि नाम की मछली का अनुकरण करती थी। वह उसकी फालोअर थी,वह उसकी अनुयायी थी। उसने सोचा कि यह तो बड़ी अच्छी तरकीब है। आदमी को भी धोखा दिया जा चुका। उसने भी छलांग लगाई, और वह भी जाकर मछुए के पैर के पास गिर पड़ी। मछुआ तो चकित रह गया कि आज क्या हो गया है मछलियों को? खुद छलांग लगा कर मछुए के पास आ रही हैं।
उसने इस मछली को उठाया, लेकिन उसकी श्वास चल रही थी। उसे पता भी नहीं था कि पहली मछली ने श्वास नहीं ली थी।
अनुयायियों को कभी पता नहीं रहता कि महावीर ने क्या किया। बुद्ध ने क्या किया। क्राइस्ट ने क्या किया। उनके भीतर क्या हुआ इसका किसी को कोई पता नहीं है। यह हो भी नहीं सकता। मछली ने छलांग लगाई यह तो दिखाई पड़ गया,लेकिन मछली ने भीतर क्या किया? जीवन के साथ क्या किया? मछुए ने कहा, अरे यह तो जिंदा है।
उसने उसे अपने झोले में डाल लिया। लेकिन वह मछुआ इतना हैरान हो गया था मछलियों को उछलते देख कर कि झोले का मुंह बंद करना भूल गया। मछली तो बहुत घबड़ाई कि यह तो बड़ा धोखा हो गया। लेकिन झोले का मुंह खुला था, उसने छलांग लगाई, वह पानी में वापस जा गिरी। वह भी जाकर नीचे बैठ गई।
बुद्धि नाम की मछली से उसने जाकर पूछा कि मैं तो फंस गई थी। उस बुद्धि नाम की मछली ने कहा, अनुयायी हमेशा फंस जाते हैं।
तीसरी मछली थी अबुद्धि। वह अनुयायी की भी अनुयायी थी। फालोअर की भी फालोअर थी। उसने अर्द्धबुद्धि को उचकते देखा था, उसने भी छलांग लगाई और मछुए के पैर में जा गिरी। मछुआ तो हैरान ही हो गया! ऐसा तो कभी सुना भी नहीं था। उसने मछली अब देखी भी नहीं उठा कर कि उसकी श्वास भी चल रही है कि नहीं। झोले के अंदर डाली और झोले का मुंह बंद कर लिया। तो वह तीसरी मछली वापस नहीं लौट सकी।
आदमी के साथ भी करीब-करीब ऐसा हुआ है। कुछ लोग तो वे लोग हैं, जो अपनी प्रतिभा अपनी बुद्धि से जीते हैं और जीवन का साक्षात करते हैं। कुछ लोग वे हैं जो उनका अनुगमन करते हैं। कुछ लोग और हैं जो अनुयायियों का भी अनुगमन करते हैं। इन तीसरे लोगों का तो कोई भी भविष्य नहीं है। दूसरे लोगों का भी जीवन बड़ी कठिनाइयों में, व्यर्थ की कठिनाइयों में पड़ जाता है।
केवल पहले तरह के लोग ठीक से जी पाते हैं और जीवन को अनुभव कर पाते हैं। और उस मछली का नाम था अबुद्धि। गुरु उसका अनुयायी और उसका अनुयायी--उसका नाम था अबुद्धि। हमारा नाम क्या होगा? हमारे गुरुओं को हुए हजारों साल हो चुके। उनके अनुयायी, उनके अनुयायी, उनके अनुयायी, उनके अनुयायी। ऐसा हजारों पीढ़ियां हो गई अनुयायियों की।
हम उन अनुयायियों के अनुयायी हैं।
हमें तो अबुद्धि भी नहीं कहा जा सकता। हम तो वह सीमा भी बहुत पहले पार कर चुके हैं। और अगर इतनी जड़ता दुनिया में पैदा हुई है, तो इसका और कोई कारण नहीं है: जड़ता पैदा होगी; अनुगमन जड़ता लाता है। फालोइंग किसी के पीछे जाना अपने जीवन को खोना है। अपने जीवन का साक्षात किसी के पीछे जाने से कभी भी नहीं होता। अपने जीवन का साक्षात तो स्वयं की सारी प्रतिभा, स्वयं की सारी शक्ति, स्वयं की सारी क्षमता और पात्रता को विकसित करने से होता है। ---

Solution of Problem - Whatsup Story

राजा ने एक सुंदर सा महल बनाया । और महल के मुख्य द्वार पर एक गणित का सूत्र  लिखवाया
और घोषणा कर दी कि इस सूत्र से यह द्वार खुल जाएगा और जो भी सूत्र को हल कर के द्वार खोलेगा मैं उसे अपना  उत्तराधीकारी घोषित कर दूंगा...........
राज्य के बड़े बड़े  गणितज्ञ आये और सूत्र देखकर लौट गए किसी को कुछ समझ नहीं आया ........
आख़री तारीख आ चुकी
उस दिन 3 लोग आये और कहने लगे हम इस सूत्र को हल कर देंगे
उसमे 2  तो दूसरे राज्य के बड़े गणितज्ञ अपने साथ बहुत से पुराने गणित के सूत्रो की किताबो सहित आये
लेकिन एक व्यक्ति जो साधक की तरह नजर आ रहा था सीधा साधा कुछ भी साथ नहीं लाया उसने कहा मैं बैठा हूं यही पास में ध्यान कर रहा हूं
अगर पहले ये दोनों महाशय कोशिश कर के
द्वार खोल दे तो मुझे कोई परेशानी नहीं
पहले इन्हें मौका दिया जाए
दोनों गहराई से सूत्र हल करने में लग गए
लेकिन नहीं कर पाये  और हार मान ली

अंत में उस साधक को ध्यान से जगाया गया और कहा की आप सूत्र हल करिये आप का समय शुरू हो चुका है
 साधक ने आँख खोली और सहज मुस्कान के साथ द्वार की और चला
द्वार को धकेला और यह क्या द्वार खुल गया
...
राजा ने साधक से पूछा आप ने ऐसा  क्या किया....????

साधक ने कहा जब मैं ध्यान में बेठा तो सबसे पहले अंतर्मन से आवाज आई की पहले देख तो ले कि सूत्र है भी या नहीं
इसके बाद इसे हल करने की सोचना
और मैंने वही किया.....

ऐसे ही कई बार जिंदगी में समस्या होती ही नहीं
और हम विचारो में उसे इतनी बड़ी बना लेते है कि वह समस्या कभी हल न  होने वाली है।

लेकिन हर समस्या का उचित इलाज आत्मा की आवाज है।

सुप्रभात..... आपका दिन शुभ हो🙏🏻

Accidental Death & Compensation Whatup Message

Accidental Death & Compensation:
(Income Tax Return Required)

अगर किसी व्यक्ति की accidental death होती है और वह व्यक्ति पिछले तीन साल से लगातार इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल कर रहा था तो उसकी पिछले तीन साल की एवरेज सालाना इनकम की दस गुना राशि उस व्यक्ति के परिवार को देने के लिए सरकार बाध्य है ।
जी हाँ , आपको आश्चर्य हो रहा होगा यह सुनकर लेकिन यह बिलकुल सही सरकारी नियम है , उदहारण के तौर पर अगर किसी की सालाना आय क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे साल चार लाख पांच लाख और छः लाख है तो उसकी औसत आय पांच लाख का दस गुना मतलब पचास लाख रूपए उस व्यक्ति के परिवार को सरकार से मिलने का हक़ है।
ज़्यादातर जानकारी के अभाव में लोग यह क्लेम सरकार से नहीं लेते हैं ।
जाने वाले की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता है लेकिन अगर पैसा पास में हो तो भविष्य सुचारू रूप से चल सकता है ।
अगर लगातार तीन साल तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो ऐसा नहीं है कि परिवार को पैसा नहीं मिलेगा लेकिन ऐसे केस में सरकार एक डेढ़ लाख देकर किनारा कर लेती है लेकिन अगर लगातार तीन साल तक लगातार रिटर्न फ़ाइल किया गया है तो ऐसी स्थिति में केस ज़्यादा मजबूत होता है और यह माना जाता है कि मरने वाला व्यक्ति अपने परिवार का रेगुलर अर्नर था और अगर वह जिन्दा रहता तो अपने परिवार के लिए अगले दस सालो में वर्तमान आय का दस गुना तो कमाता ही जिससे वह अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण कर पाता ।
सब सर्विस वाले लोग हैं और रेगुलर अर्नर हैं लेकिन बहुत से लोग रिटर्न फ़ाइल नहीं करते है जिसकी वजह से न तो कंपनी द्वारा काटा हुआ पैसा सरकार से वापस लेते हैं और न ही इस प्रकार से मिलने वाले लाभ का हिस्सा बन पाते हैं ।
इधर जल्दी में हमारे कई साथी / भाई एक्सीडेंटल डेथ में हमारा साथ छोड़ गए लेकिन जानकारी के अभाव में उनके परिवार को आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया ।

अगर आप को कोई शंका है तो आप भी अपने वकील से पूरी जानकारी लें और रिटर्न जरूर फ़ाइल करें ।

Source - forwarded
Section 166 of the Motor act, 1988 (Supreme Court Judgment under Civil Appeal No. 9858 of 2013, arising out of SLP (C) No. 1056 of 2008) Dt 31 Oct 2013.
👍👍👍👍

बिल्ली मत पालना - Whats story

बिल्ली मत पालना.....????
एक संन्यासी मरण शैया पर पड़ा था। और उसके शिष्यों ने पूछा कि हमारे लिए कोई आखिरी संदेश? तो उसने कहा कि जो मेरे गुरु ने मुझसे कहा था और मैंने नहीं माना, वही मैं तुमसे कहता हूं। तुम कोशिश करना मानने की। मैं असफल रहा।
सब जाग कर बैठ गए कि कोई बहुत महत्वपूर्ण बात, जो गुरु ने उसको कही थी और वह भी न मान पाया। और वह हमसे कह रहा है। उसने कहा कि तुम बिल्ली कभी मत पालना। शिष्य थोड़े हैरान हुए, कि यह कौन सा ब्रह्मज्ञान? वेद में भी इसका उल्लेख नहीं, कुरान में भी नहीं, बाइबिल में भी नहीं, यह कौन सा धर्म? क्या मरते वक्त तुम्हारा दिमाग गड़बड़ हो गया? सन्निपात में हो? हम पूछ रहे हैं कि कोई कुंजी दे जाओ–सूत्र, और आप बता रहे हैं कि बिल्ली मत पालना। सठिया गए हो?
उसने कहा कि नहीं; यही मेरे गुरु ने कहा था और मैं न मान पाया मैं तुम्हें अपनी कहानी कहे देता हूं। तुम याद रखना।
गुरु ने मरते वक्त–यही मैंने उनसे कहा था, कि क्या करूं? कोई संदेश, सारसूत्र? उन्होंने कहा कि बिल्ली मत पालना। मैंने भी समझा कि सठिया गए। दिमाग खराब हो गया मरते वक्त। उम्र भी ज्यादा हो गई थी। कोई नब्बे वर्ष थी उम्र। अब दिमाग ठीक काम नहीं कर रहा है। बिल्ली पालने से क्या संबंध? लेकिन वहीं भूल हो गई। मैंने समझा कि दिमाग खराब है, वहीं चूक गया।
फिर बरसों बीत गए। मैं सब छोड़ कर जंगल में रहने लगा। साधना करता था। शास्त्र पढ़ता था। मनन, ध्यान में लगा था। कुछ पास न था, बस दो लंगोटियां थीं। लेकिन चूहे झोपड़ी में थे और लंगोटी काट जाते। तो मैंने गांव के लोगों से कहा–जो आते थे कभी-कभी भोजन लेकर, फल लेकर–कि क्या करूं? उन्होंने कहा कि एक बिल्ली पाल लो।
और मुझे याद भी न आई कि मरते वक्त गुरु कह गया कि बिल्ली मत पालना। बात कुछ कठिनाई की भी न लगी। सीधी-साफ थी, निर्दोष थी। बिल्ली पालने में झंझट भी क्या? बिल्ली कोई गृहस्थी है? कोई ज्ञानी नहीं कह गया कि बिल्ली में गृहस्थी है। ज्ञानियों ने कहा कि पत्नी मत पालना, पत्नी मत पालना। बिल्ली मत पालना, किसी ने कहा है? और बिल्ली से अपना क्या लेना-देना? चूहों और बिल्ली का निपटारा हो जाएगा।
बात जंच गई। बिल्ली पाल ली। लेकिन बड़ी कठिनाई। बिल्ली को कभी चूहे मिलते, कभी नहीं भी मिलते। बिल्ली भूखी रहती, तो उस को भी पीड़ा होती। उसने गांव के लोगों से कहा कि क्या करूं? उन्होंने का कि ऐसा करो, एक गाय ठीक रहेगी। आपके भी काम आ जाएगा दूध। और बिल्ली के भी काम आ जाएगा। स्वभावतः गाय पाल ली गई।
अब गाय के लिए घास चाहिए थी। कभी गांव के लोग लाते, कभी न भी लाते। तो उसने कहा कि अब यह बड़ी मुसीबत हो गई। अब गाय की चिंता करनी पड़ती है घास चाहिए, भोजन चाहिए, पानी चाहिए। उन ने कहा कि आप ऐसा करो कि बैठे-बैठे कुछ काम भी तो नहीं है। थोड़ा घास के बीज बो दो, थोड़े गेहूं भी डाल दो। आपके भी काम आएंगे, बिल्ली के भी काम पड़ेंगे। गाय के भी काम पड़ेंगे।
रास्ता खुल गया बिल्ली से। गाय आई। खेत लग गया। लेकिन कभी संन्यासी को, तबियत ठीक न होती तो भी मजबूरी से खेत पर का करना पड़ता। पानी देना है, या बीज बोने का वक्त आ गया। धीरे-धीरे खेती महत्वपूर्ण हो गई। ध्यान धारणा कोने में पड़ गए। समय ही न मिलता। कभी वर्षा न होती तो पानी खींचना पड़ता। लोगों से पूछा कि अब क्या करना? मैं बूढ़ा भी हुआ जाता हूं। लोगों ने कहा कि ऐसा करें, गांव में एक लड़की है, उम्र भी ज्यादा होगी। विवाह होता नहीं। उसको आपकी सेवा में छोड़ देते हैं।
कोई खतरा दिखाई नहीं पड़ा। लड़की सेवा में आ गई। लड़की खेत भी सम्हालने लगी। बिल्ली की भी देखभाल करती। गाय की भी देखभाल करती। सेवा वही करती। थक जाता तो पैर भी दबाती, दवा भी देती। धीरे-धीरे मोह जगा। प्रेम बना। बिल्ली सब ले आई। पूरा संसार ले आई।
आखिर एक दिन गांववाले खुद ही आ गए कि अब यह ठीक नहीं है। क्योंकि आपका राग बन गया और यह जरा अनैतिक है। तो आप शादी ही कर लो, जब राग ही बन गया है।
संन्यासी ने कहा कि बात भी ठीक है। शादी हो गई। बच्चे हो गए। मरते वक्त उसे याद आया कि गुरु ने कहा था, बिल्ली मत पालना।
उसने कहा कि मैं तुमसे भी कहता हूं कि बिल्ली मत पालना और ध्यान रखना कि मैंने भी यही भूल की थी। समझा था कि गुरु सठिया गया। डर है कि तुम भी यही सोचोगे और बिल्ली पाल लोगे।
असल में गुरु ने जरा गलत बात बताई। अगर मैं होता, तो उससे कहता कि लंगोटी मत रखना। क्योंकि बिल्ली तो जरा दूर का मामला है। लंगोटी हो तो चूहे आएंगे। चूहे हों तो बिल्ली आएगी। वह लंगोटी से असल में झंझट शुरू हुई। तुम अगर किसी को समझाओ, तो लंगोटी का बताना। बिल्ली का मत बताना। वह सूत्र काम नहीं पड़ा।
असल में कोई भी एक चीज सब ले जाएगी। क्योंकि संसार का सवाल नहीं, मन का सवाल है। तुम कहां भाग कर जाओगे? तुम जहां भी जाओगे, कम से कम तुम तो रहोगे। तुम्हीं लंगोटी हो। और अगर तुम हो तो सब है।
🌹🌹🌞🌞💲

फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन - Very funny - Whatsup Message

💴फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन💴


सेवामें

श्री मान प्रधानाचार्य
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
घाटवा


विषय -: फ़ीस माफ़ी हेतु।


महोदयजी


          उपरोक्त विषय में आप से निवेदन है कि कल मैं घर से फ़ीस के लिए 500 ₹ ले कर निकला ही था,
कि रास्ते में मेरी कन्यामित्र मिल गई तो 14 तारीख को ले कर उसे पिज्ज़ा हट ले जाना पड़ा वहाँ वो 500₹ खर्चा हो गए।

वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम को अपने हाथ से पिज्जा खिला रहे थे जिसका वीडियो साथ संलग्न कर रहा हूँ।

आगे आप खुद समझदार हैं।

मेरी फीस माफ या आपका पर्दा फाश....

       आपका आज्ञाकारी छात्र
               पप्पू तेली
               कक्षा पेली


😝😝😝😝😜😜😜😜😜
😎😎Good Morning 😎😎

Anomal Bachan - Share wth all - Whatsup messages

*रविवार*, *सोमवार*, *मंगलवार* हर *वार* मे कोई न कोई भगवान को हम जरूर मानते है। लेकिन एक *वार* और आता है,उसे यदि सभी माने तो पूरे संसार का जीवन ही बदल जायेगा और साथ साथ भगवान का भी साथ मिलता रहेगा।

उस *वार* को कहते है *परिवार*।

ईसी *परिवार* मे हमे सब कुछ मिलता है,यदि *परिवार* सलामत तो सभी *वार* सलामत इस *परिवार* की ऐकता मे ईतनी ताकत है कि कोई भी काम मे सफल हो सकते हो!

*Good morning*

------------------@@@@@@@--------

*👌बहुत ही अच्छा मैसेज🙏*

*✈आप हवाई जहाज में बेफिक्र होके बैठते हैं* *जबकि आप पायलट को जानते तक नहीं*

*🛳 आप जहाज में बेफिक्र हो कर बैठते है जबकि आप केप्टन को जानते तक नहीँ*

*🚌 आप बस में भी बेफिक्र होकर सवारी करते हैं जबकि बस ड्राइवर को आप पहचानते तक नहीं*

*🚊 ट्रेन में भी आप बेफिक्र होकर यात्रा करते हैं जबकि मोटरमैन को आप जानते तक नहीं*

*🌺🌺फिर जिंदगी में आप बेफिक्र होकर क्यों नहीं रहते जबकि आप जानते हैं कि जिंदगी  चलाने वाला भगवान हैं 🌺🌺*🙏🏻🙏🏻 supraphat 🙏🏻🙏🏻
☘☘☘☘☘☘☘☘☘

वाह रे इंसान - Whatsup Poet

वाह रे इंसान...
घर में निकला चूहा...
दवा डाल मार गिराया।
मन्दिर में माटी के चूहे को...
अपना दुःखड़ा बोल आया।
बच्चे मांगें खिलौने, माँ बाप ने डाँट दिया...
मन्दिर की पेटी में दिल खोल चन्दा डाल दिया।
नहाकर गंगा में, सब पाप धो आया...
वहीं से धोये पापों का पानी भर लाया।
माटी की मूरत से अपनी जिन्दगी की भीख माँग आया...
उसी मूरत के सामने जानवर बेजुबान काट आया।
जिन्दगी भर कौवे को अशुभ मानता आया...
फिर मरे माँ बाप को कौआ समझ भोजन करा आया।
वाह रे इन्सान तेरा तरीका...
मेरी समझ में कभी न आया !!!

जागो अब तो.....
सुप्रभात.....🙏🏻

Some Important things of childhood - Whatsup Messages

Do you still remember those awkward days in schools during Exams ?

When a bright student tells the invigilator that question 4 has a problem, but you have already answered it...😳😜

When a fellow student asks for a graph paper, but you are finished and did not see anywhere where it was required...😧 😁😁

When the invigilator says jump question 6 we will rectify it later, but it was the question you enjoyed most when answering...😟 😱😲

When you see people busy using rulers and you are wondering what is going on...😣😫😫

When you hear your friends arguing after the exam whether the answer to question 5 was 35.5% or 36.5% and your answer was 1800 😩😏

The cream. When the other students asked for 4-5 additional answer sheets and You had two pages empty in the main answer sheet😨😰😱

See where you have reached in life inspite of those moments...things are not permanent...enjoy life! 😃😃

एक महिला ने बताई अपनी आपबीती - Whatsup Message

*एक महिला ने बताई अपनी आपबीती।*

एक मीटिंग के बाद मैं होटल से बाहर आई। मैंने अपनी कार की चाबियाँ तलाशीं लेकिन मेरे पास नहीं थीं। वापस मीटिंग रूम में जाकर देखा, वहाँ भी नहीं थीं।

*अचानक मुझे लगा कि, चाबियाँ शायद मैं कार के इग्नीशन में ही लगी छोड़ आई थी। मेरे पति बहुत बार मेरी इस आदत के लिए मुझे डाँट चुके थे।*
*जबकि मेरा कहना ये होता था कि, चाबियों को कहीं और भूल जाने की अपेक्षा, इग्नीशन में लगी छोड़कर भूल जाना अच्छा।*
*उनका कहना ये होता था कि, इग्नीशन में चाबियाँ भूलने पर गाड़ी चोरी हो सकती है।*

खैर, जब मैं पार्किंग में पहुँची तो मुझे समझ आया कि, मेरे पति सही थे। पार्किंग खाली थी, कार चोरी हो चुकी थी।

*मैंने तुरंत पुलिस को कॉल किया, अपनी लोकेशन और पार्किंग एड्रेस बताया और कार की पूरी जानकारी दी।*
*मैं बराबर कन्फ्यूज थी कि, चाबियाँ इग्नीशन में भूल जाने के कारण ही कार चोरी हो गई थी।*

फिर मैंने अपने पति को डरते डरते काल लगाईं और बोली---" *डार्लिंग ( ऐंसे समय मैं उन्हें डार्लिंग कहकर ही बुलाती थी ) मैं अपनी कार की चाबियाँ इग्नीशन में भूल गई और अपनी कार चोरी हो गई।* "

फोन पर थोड़ी देर शान्ति रही। मुझे लगा मेरे पति गुस्से में फोन काट देंगे। लेकिन फिर उनकी गुस्से में चिल्लाने की आवाज आई---" *बेवकूफ, मैं खुद तुम्हे मीटिंग अटेंड करने के लिए होटल छोड़कर आया था !* "

अब शांत रहने की मेरी बारी थी। मैं खुश हो गई थी कि, चलो कार चोरी तो नहीं हुई। फिर मैंने कहा---" *ओके, तो फिर प्लीज, मुझे लेने के लिए आ जाओ।* "

पति फिर चिल्लाए---" *मैं जितनी जल्दी हो सकेगा, तुम्हें लेने के लिए पहुँचता हूँ, लेकिन पहले इस पुलिस वाले को तो बताओ, कि मैंने तुम्हारी कार नहीं चुराई है, जिसने मुझे पकड़ रखा है....* "

अकेले मत हँसिए........दुसरे पति पत्नियों को फारवर्ड कीजिये।😂😂

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है - Whatsup Message

. लू लगना

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?


हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगो की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है?

👉 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है।

👉 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है।

👉 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है।( बंद कर देता है )

👉 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है  और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है।

👉 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त मे उपस्थित प्रोटीन  पकने लगता है .

👉  स्नायु कड़क होने लगते है इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते हैं।

👉 शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग  (विशेषतः ब्रेन ) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है।

👉 व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक- एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु हो जाती है।

👉गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए  लगातार थोडा थोडा पानी पीते रहना चाहिए, और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर  ध्यान देना चाहिए।
Equinox phenomenon: इक्विनॉक्स प्रभाव आने वाले दिनों में भारत को प्रभावित करेगा।

कृपया 12 से 3 के बीच ज्यादा से ज्यादा घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें।

तापमान 40 डिग्री के आस पास विचलन की अवस्था मे रहेगा।

यह परिवर्तन शरीर मे निर्जलीकरण और सूर्यातप की स्थिति उत्पन्न कर देगा।

(ये प्रभाव भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर सूर्य चमकने के कारण पैदा होता है।)

कृपया स्वयं को और अपने जानने वालों को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें।

किसी भी अवस्था मे कम से कम 3 ली. पानी जरूर पियें।किडनी की बीमारी वाले प्रति दिन कम से कम 6 से 8 ली.  पानी जरूर लें।

जहां तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर रखें। किसी को भी हीट स्ट्रोक हो सकता है।

ठंडे पानी से नहाएं। मांस का प्रयोग छोड़ें या कम से कम करें।

फल और सब्जियों को भोजन मे ज्यादा स्थान दें।

हीट वेव कोई मजाक नही है।

एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है।

शयन कक्ष और अन्य कमरों मे 2 आधे पानी से भरे ऊपर से खुले पात्रों को रख कर  कमरे की नमी बरकरार रखी जा सकती है।

अपने होठों और आँखों को नम रखने का प्रयत्न करें।

जनहित मे इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें।

Perfection is a Habit, not an Attitude - Whatsup Messages

An American Computer Giant decided to have some parts manufactured in Japan as a trial. In the specifications, they set standard that they will accept only three defective pieces per 10,000 pieces.

When the delivery came, there was a letter accompanying it. "We, Japanese people, had a hard time understanding North American business practices. But the three defective parts per 10,000 pieces have been separately manufactured and have been included in the consignment in a separate package mentioned - 'Defective pieces as required; not for use.' Hope this meets your requirement.

At some workplaces, Perfection is a Habit, not an Attitude....!

Anmol Bachan - Whatsup Messages - Share with all

सुप्रभात ,
     आज का आदमी ईश्वर पर भी आरोप लगाने से नहीं चूकता है। जिस ईश्वर ने इसे बुद्धि प्रदान की है उसी बुद्धि के बल पर यह ईश्वर को ही झुठलाना चाहता है।
     बहुधा लोगों के मुख से यह बात सुनी जाती है कि भगवान् भी भेदभाव करते हैं। दूसरों को इतना दिया, हमें कुछ भी नहीं दिया।औरों को सुख ही सुख हमें इतना दुःख दिया। गीता में भगवान कहते हैं कि
      " समोहं सर्वभूतेषु नमो द्वेष्योस्ति न प्रियः।
    हे अर्जुन, मैं कभी किसी से भेदभाव नहीं करता ना ही कोई प्राणी मेरे लिए विशेष है। मैं सबमें समभाव रखता हूँ मगर इसके बावजूद अच्छे आचरण वाला, सबमें मेरे स्वरूप का दर्शन करने वाला और मुझसे प्रेम करने वाला जीव मेरा प्रिय तो बन ही जाता है।
-----------@@@@@@@@@@-------@---------

परमात्मा से शिकायत मत किया करो। हम अभी इतने समझदार नहीं हुए कि उसके इरादे समझ सकें। अगर उस ईश्वर ने आपकी झोली खाली की है तो चिंता मत करना क्योंकि शायद वह पहले से कुछ बेहतर उसमे डालना चाहता हो।
एक महात्मा ने पूछा कि सबसे ज्यादा बोझ कौन सा जीव उठा कर घुमता है ? किसी ने कहा गधा तो किसी ने बैल तो किसी ने ऊंट अलग अलग प्राणीयो के नाम बताए। लेकिन महात्मा किसी के भी जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। महात्मा ने हंसकर कहा - गधे, बैल और ऊट के ऊपर हम एक मंजिल तक बोझ रखकर उतार देते हैं लेकिन, इंसान अपनेमन के ऊपर मरते दम तक विचारों का बोझ लेकर घूमता है किसी ने बुरा किया है उसे न भूलने का बोझ, आने वाले कल का बोझ, अपने किये पापों का बोझ इस तरह कई प्रकार के बोझ लेकर इंसान जीता है। जिस दिन इस बोझ को इंसान उतार देगा तब सही मायने मे जीवन जीना सीख जाएगा।
क्यों सोचे तू कल की,कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर, जाने क्या मन में ठाने है.

सुप्रभात.....🙏🏻
आपका दिन शुभ और जीवन मंगलमय हो।
---------------------@@@@@@@@------------------

मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 (सात) आसान उपाय - Whatsup Message

🌳
मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 (सात) आसान उपाय ।

.🔜 (1)= किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

🔜(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

श🔜(3)= किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब  भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

🔜 (4)=किसी पब्लिक प्लेस पर  वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

🔜(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।

🔜(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

🔜( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये, किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा...!

सबसे पहले सेंड करदो,  क्यूंकि जबतक कोई यह MSG पढ़ता रहेगा,
आप के नाम के पुण्य के,  🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳 पेड़ लगते रहेगे,  और आपको ...,
🍎🍏🍊🍋🍒🍇🍉🍓🍑 🍈🍌🍐🍍 फल मिलते रहेंगे इसलिये रुकिये नही निरंतर लगे रहिये ....! 🙏

Bodh kathaa - God is exits - Whatsup story

बहुत सुंदर कथा अच्छी लगे तो जरूर शेयर करें

एक साधु महाराज श्री रामायण कथा सुना रहे थे। लोग आते और आनंद विभोर होकर जाते। साधु महाराज का नियम था रोज कथा शुरू करने से पहले "आइए हनुमंत जी बिराजिए" कहकर हनुमान जी का आह्वान करते थे, फिर एक घण्टा प्रवचन करते थे।
          एक वकील साहब हर रोज कथा सुनने आते। वकील साहब के भक्तिभाव पर एक दिन तर्कशीलता हावी हो गई । उन्हें लगा कि महाराज रोज "आइए हनुमंत जी बिराजिए" कहते हैं तो क्या हनुमान जी सचमुच आते होंगे !
         अत: वकील साहब ने महात्मा जी से पूछ ही डाला- महाराज जी आप रामायण की कथा बहुत अच्छी कहते हैं हमें बड़ा रस आता है परंतु आप जो गद्दी प्रतिदिन हनुमान जी को देते हैं उसपर क्या हनुमान जी सचमुच बिराजते हैं ?
           साधु महाराज ने कहा… हाँ यह मेरा व्यक्तिगत विश्वास है कि रामकथा हो रही हो तो हनुमान जी अवश्य पधारते हैं । वकील ने कहा… महाराज ऐसे बात नहीं बनेगी, हनुमान जी यहां आते हैं इसका कोई सबूत दीजिए । आपको साबित करके दिखाना चाहिए कि हनुमान जी आपकी कथा सुनने आते हैं ।
       महाराज जी ने बहुत समझाया कि भैया आस्था को किसी सबूत की कसौटी पर नहीं कसना चाहिए यह तो भक्त और भगवान के बीच का प्रेमरस है, व्यक्तिगत श्रद्घा का विषय है । आप कहो तो मैं प्रवचन करना बंद कर दूँ या आप कथा में आना छोड़ दो।
        लेकिन वकील नहीं माना । कहता ही रहा कि आप कई दिनों से दावा करते आ रहे हैं । यह बात और स्थानों पर भी कहते होंगे, इसलिए महाराज आपको तो साबित करना होगा कि हनुमान जी कथा सुनने आते हैं।
          इस तरह दोनों के बीच वाद-विवाद होता रहा । मौखिक संघर्ष बढ़ता चला गया । हारकर साधु महाराज ने कहा…  हनुमान जी हैं या नहीं उसका सबूत कल दिलाऊंगा । कल कथा शुरू हो तब प्रयोग करूंगा।
           जिस गद्दी पर मैं हनुमानजी को विराजित होने को कहता हूं आप उस गद्दी को आज अपने घर ले जाना, कल अपने साथ उस गद्दी को लेकर आना और फिर मैं कल गद्दी यहाँ रखूंगा ।
          मैं कथा से पहले हनुमानजी को बुलाएंगे फिर आप गद्दी ऊँची उठाना । यदि आपने गद्दी ऊँची कर दी तो समझना कि हनुमान जी नहीं हैं । वकील इस कसौटी के लिए तैयार हो गया ।
         महाराज ने कहा… हम दोनों में से जो पराजित होगा वह क्या करेगा, इसका निर्णय भी कर लें ? यह तो सत्य की परीक्षा है । वकील ने कहा- मैं गद्दी ऊँची न कर सका तो वकालत छोड़कर आपसे दीक्षा ले लूंगा । आप पराजित हो गए तो क्या करोगे ? साधु ने कहा… मैं कथावाचन छोड़कर आपके ऑफिस का चपरासी बन जाऊंगा।
          अगले दिन कथा पंडाल में भारी भीड़ हुई जो लोग रोजाना कथा सुनने नहीं आते थे, वे भी भक्ति, प्रेम और विश्वास की परीक्षा देखने आए। काफी भीड़ हो गई। पंडाल भर गया । श्रद्घा और विश्वास का प्रश्न जो था।
          साधु महाराज और वकील साहब कथा पंडाल में पधारे । गद्दी रखी गई ।
         महात्मा जी ने सजल नेत्रों से मंगलाचरण किया और फिर बोले… "आइए हनुमंत जी बिराजिए" ऐसा बोलते ही साधु महाराज के नेत्र सजल हो उठे । मन ही मन साधु बोले… प्रभु ! आज मेरा प्रश्न नहीं बल्कि रघुकुल रीति की पंरपरा का सवाल है । मैं तो एक साधारण जन हूँ । मेरी भक्ति और आस्था की लाज रखना ।
           फिर वकील साहब को निमंत्रण दिया गया आइए गद्दी ऊँची कीजिए । लोगों की आँखे जम गईं । वकील साहब खड़ेे हुए ।
          उन्होंने गद्दी उठाने के लिए हाथ बढ़ाया पर गद्दी को स्पर्श भी न कर सके ! जो भी कारण रहा, उन्होंने तीन बार हाथ बढ़ाया, किन्तु तीनों बार असफल रहे।
         महात्मा जी देख रहे थे, गद्दी को पकड़ना तो दूर वकील साहब गद्दी को छू भी न सके । तीनों बार वकील साहब पसीने से तर-बतर हो गए। वकील साहब साधु महाराज के चरणों में गिर पड़े और बोले महाराज गद्दी उठाना तो दूर, मुझे नहीं मालूम कि क्यों मेरा हाथ भी गद्दी तक नहीं पहुंच पा रहा है ।
         अत: मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। कहते है कि श्रद्घा और भक्ति के साथ की गई आराधना में बहुत शक्ति होती है । मानो तो देव नहीं तो पत्थर ।
         प्रभु की मूर्ति तो पाषाण की ही होती है लेकिन भक्त के भाव से उसमें प्राण प्रतिष्ठा होती है तो प्रभु बिराजते है ।
जय श्री बजरंग बली....

जय श्री राम.....

Whatsup Goodmorning Message - Whatsup message

🌟🌟💫💫🌟🌟💫💫🌟🌟
*👌सुन्दर पंक्तियाँ👌*

*" चेहरे की हंसी से गम को भुला दो*
    *कम बोलो पर सब कुछ बता दो*
   *ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो*
      *यही राज है जिन्दगी का*
  *जियो और जीना सिखा दो*
 
    *🌞🙏शुभ सुप्रभात🙏🌞*
*😀आपका दिन मंगलमय हो।😀*      
💐🌼🌸🌷🍁🌷🌸🌼
--------------------@@@@@@@@@-----------------
Never hate people who are jealous of you but respect their jealousy because they're the ones who think that you're better than them...

         *💐💐Good Morning💐💐*
-------------------------@@@@@@@@@@@---------

*दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ*
*लेकिन उन हजारों रिश्ते में से*

*एक रिश्ता ऐसा बनाओ की...*

*जब हजारों आप के खिलाफ़ हो*
*तब भी वह आपके साथ हो.*
🌺🌺  🌺🌺
        🙏  *शुभ प्रभात*🙏
-----------------@@@@@@@------@@---@------
*पाँच तत्व का कोड है भगवान*  
       *जिससे यह ब्रह्माण्ड बना*
       
          *भ + ग + व + आ + न*

    *भूमि (धरती), गगन (आकाश),*
       *वायु (हवा), अग्नि (आग),*
                  *नीर (पानी)*

          *क्या अब भी कोई है*
      *जिसने भगवान को देखा*
          *अथवा जाना नही..?*

 *अब अपने अन्दर झांक कर देखिये*
       *भगवान नज़र भी आएंगे*
         *और महसूस भी होंगे*

        *🙏🌹हरि ॐ🌹🙏*
*🙏🌹आपका दिन शुभ हो🌹🙏*

Whatsup trending joke - Very funny Hindi Jokes हिन्दी चुटकुले Hindi Chutkule

पठान के 3 बच्चे हुए… नाम रखा…

1) हसरत खान 2) हरकत खान 3) बरकत खान

फिर 3 बच्चे हुए, नाम रखा…
1) दरिया खान 2) समंदर खान 3) सैलाब खान

फिर 3 बच्चे हुए, नाम रखा…
1) हिम्मत खान 2) हौसला खान 3) बर्दाश्त खान

फिर 3 बच्चे हुए…
इस बार बीवी ने नाम रखा…
1) बस कर खान 2) शर्म कर खान 3) रहम कर खान..
----------------------******************--------------

Vijay Mallya goes to a Bhel Puri stall in London:

Mallya: "Bhaiya ek bhel dena"

Bhaiya: "Sahab, 10 minute ruko"

Mallya: "Arre bhaiya, thoda jaldi karo na"

Bhaiya: "Yeh bhel hai, bail nahin. Time lagega"
--------------------------**********-----------------
Emplyoee - Sir, u actually missed a % sign in my increment letter."
.
.
.
.
.
.
.
Boss - "No, its ₹8 only." 😝😝
-----------------------@@@@@@@@@@---------------
Yesterday I was talking to my doctor  & after knowing my occupation and job structure he advised - You must exercise more. Don't buy cold drinks from stalls. Beer and whiskey better to avoid completely. Drink more plain water. Don't drive or take taxi when going out. Walk more or Take public transport. Don't eat out.. Eat less meat, seafood and fast-food. Keep to vegetarian diet if possible.

I nodded & asked - May I know what's wrong with me?

He answered - Teri salary bahut kam hai re 😂😂
---------------------@@@@@@@@@--------------------

Heart touching Story - Whatsup message

Very heart touching Story...

एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर मंदिर के एक तरफ कोने में बैठा हाथ जोडकर भगवान से न जाने क्या मांग रहा था ।

कपड़े में मैल लगा हुआ था मगर निहायत साफ, उसके नन्हे नन्हे से गाल आँसूओं से भीग चुके थे ।

बहुत लोग उसकी तरफ आकर्षित थे और वह बिल्कुल अनजान अपने भगवान से बातों में लगा हुआ था ।

जैसे ही वह उठा एक अजनबी ने बढ़ के उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा और पूछा : -
"क्या मांगा भगवान से"
उसने कहा : -
"मेरे पापा मर गए हैं उनके लिए स्वर्ग,
मेरी माँ रोती रहती है उनके लिए सब्र,
मेरी बहन माँ से कपडे सामान मांगती है उसके लिए पैसे"..

"तुम स्कूल जाते हो"..?
अजनबी का सवाल स्वाभाविक सा सवाल था ।

हां जाता हूं, उसने कहा ।

किस क्लास में पढ़ते हो ? अजनबी ने पूछा

नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता, मां चने बना देती है वह स्कूल के बच्चों को बेचता हूँ ।
बहुत सारे बच्चे मुझसे चने खरीदते हैं, हमारा यही काम धंधा है ।
बच्चे का एक एक शब्द मेरी रूह में उतर रहा था ।

"तुम्हारा कोई रिश्तेदार"
न चाहते हुए भी अजनबी बच्चे से पूछ बैठा ।

पता नहीं, माँ कहती है गरीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता,
माँ झूठ नहीं बोलती,
पर अंकल,
मुझे लगता है मेरी माँ कभी कभी झूठ बोलती है,
जब हम खाना खाते हैं हमें देखती रहती है ।
जब मैं कहता हूँ
माँ तुम भी खाओ, तो कहती है मैने खा लिया था, उस समय लगता है झूठ बोलती है ।

बेटा अगर तुम्हारे घर का खर्च मिल जाय तो पढाई करोगे ?
"बिल्कुलु नहीं"

"क्यों"
पढ़ाई करने वाले, गरीबों से नफरत करते हैं अंकल,
हमें किसी पढ़े हुए ने कभी नहीं पूछा - पास से गुजर जाते हैं ।

अजनबी हैरान भी था और शर्मिंदा भी ।

फिर उसने कहा
"हर दिन इसी इस मंदिर में आता हूँ,
कभी किसी ने नहीं पूछा - यहाँ सब आने वाले मेरे पिताजी को जानते थे - मगर हमें कोई नहीं जानता ।

"बच्चा जोर-जोर से रोने लगा"

 अंकल जब बाप मर जाता है तो सब अजनबी क्यों हो जाते हैं ?

मेरे पास इसका कोई जवाब नही था...

ऐसे कितने मासूम होंगे जो हसरतों से घायल हैं ।
बस एक कोशिश कीजिये और अपने आसपास ऐसे ज़रूरतमंद यतीमों, बेसहाराओ को ढूंढिये और उनकी मदद किजिए .........................

मंदिर मे सीमेंट या अन्न की बोरी देने से पहले अपने आस - पास किसी गरीब को देख लेना शायद उसको आटे की बोरी की ज्यादा जरुरत हो ।

आपको पसंद आऐ तो सब काम छोडकर यह मेसेज कम से कम एक या दो गुरुप मे जरुर डाले ।
कहीं ग्रुप मे ऐसा देवता ईन्सान मिल जाऐ ।
कहीं एसे बच्चो को अपना भगवान मील जाए ।
कुछ समय के लिए एक गरीब बेसहारा की आँख मे आँख डालकर देखे, आपको क्या महसूस होता है ।

फोटो या विडीयो भेजने कि जगह ये मेसेज कम से कम एक या दो ग्रुप मे जरुर डाले ।

स्वयं में व समाज में बदलाव लाने के प्रयास जारी रखें ।

Whatsup trending Image - Whatsup Image and photo




केरल में गुरुवयूर मन्दिर जो श्री krishan जी का हे वहा हवन करते समय अगनि में श्री krishan ji दर्शन देते हे🙏🙏 इस गोल्डन चित्र को अपने सभी दोस्तों को भेजे, क्योंकि आज जो कोई यह भेजता है धन धान्य हो जाता है।



कब कितना मिलेगा ऊपर वाला जाने - Whatsup Video

*😄पूरी vdo देखें,, जितने मर्ज़ी हाथ पैर मार लो, कब कितना मिलेगा ऊपर वाला जाने ,इससे हमें प्रेरणा मिलती है,*


अवचेतन मन की शक्ति के चमत्कार - Whatsup Message

*_अवचेतन मन की शक्ति के चमत्कार(एक उपयोगी जानकारी):-_*

_मन दो प्रकार का होता है। पहला चेतन व दूसरा अवचेतन। चेतन मन के द्वारा मनुष्य जाग्रत अवस्था में सोचता है और बाहरी दुनिया का अनुभव करता है। अवचेतन मन इन्हीं सब बातों को ग्रहण कर सुरक्षित रख लेता है। एक प्रकार से अवचेतन मन को आत्म तत्व के साथ जोड़कर देखा जाता है।_

_विचार नियम के अनुसार- हर चीज की दो बार रचना होती है। यदि आप अपने जीवन में कुछ चाहते हैं और आपने मन में इसकी साकार कल्पना नहीं की है तो वह चीज आपको नहीं मिल सकती। सकारात्मक विचारों के बार-बार दोहराने से यह कल्पना सहज ही दिखाई देने लगती है। यदि आपको कोई चीज चाहिए तो इसके लिए क्या करना होगा? सबसे पहले तो अपने मन में इसका सृजन करना होगा, तभी वह वास्तविक जीवन में प्रकट हो सकती है। विचारों का यह नियम कभी असफल नहीं होता।_

_विचारों के इस नियम के साथ यदि अवचेतन मन की शक्ति को जोड़ दिया जाए तो यह नियम आपके जीवन में चमत्कार कर सकता है। अवचेतन मन की कुछ शक्तियां हैं। रात को अगर आप यह सोचकर सोएं कि सुबह छह बजे उठना है तो अवचेतन मन की अलार्म घड़ी आपको जगा देती है। आपकी आंख छह बजे के करीब खुल जाती है। कई बार तो ठीक छह बजे ही आप जाग जाते हैं। आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है? कभी नहीं ना। यह आपके अवचेतन मन का काम है। आप उसे जो आदेश देते हैं, वह उसे पूरा कर देता है, हालांकि आपको खुद यह पता नहीं रहता कि आपने उसे आदेश दे दिया है।_

_पिछली सदी में एक बड़ा रहस्य उद्घाटित हुआ है, वह यह है कि हमारा अवचेतन मन मजाक को नहीं समझ पाता। यह हर बात को सच मान लेता है। मान लीजिए, आपसे कोई काम गड़बड़ हो या और आपने खुद से कहा, मैं इतना मूर्ख कैसे हो सकता हूं? आप यह बात नहीं जानते, लेकिन आपने अपने अवचेतन मन को यह बताकर अनर्थ कर दिया है। इसके बाद होगा यह कि अवचेतन मन आपके जीवन की सारी घटनाओं की छानबीन करके, आपके सामने तस्वीरें पेश करके यह साबित कर देगा कि आप सचमुच मूर्ख हैं। इसके बाद अवचेतन मन आपके माध्यम से ऐसे काम ज्यादा करवाएगा, जिनसे आप मूर्ख साबित हों। यही अवचेतन मन की शक्ति है, यही विचार और कल्पना की शक्ति है।_

*_इस्तेमाल कैसे करें-_*_कल्पना शक्ति का सही उपयोग मानसिक चित्रों के रूप में किया जा सकता है। मान लें, आप कोई चीज चाहते हैं, जैसे मकान या अच्छी सी नौकरी। इस तरह अंतिम परिणाम तय हो गया। इस तक पहुंचने का एक तरीका तो यह मानसिक चित्र देखना है कि आप मंच पर खड़े होकर घोषणा कर रहे हैं कि मैंने ये-ये रचनात्मक कल्पना की थी, जो साकार हो गई। दूसरा तरीका यह मानसिक चित्र देखना कि आप वाकई उसी घर में रह रहे हैं और अपने दोस्त को बता रहे हैं कि यह पूरा घर मेरे नाम है। इस पर कोई लोन नहीं है। मैंने इसे खुद अपने नाम पर खरीदा है। जब आप यह करेंगे तो कुछ समय उपरांत आप हैरान रह जाएंगे कि आपको अपनी मनचाही चीज कितनी आसानी से मिल गई। आपको अपना मनचाहा घर या अच्छी नौकरी कल्पना के उपयोग से मिली है। वैसे आपका अंतिम परिणाम चाहे जो हो, कल्पना उसे साकार करने में आपकी मदद कर सकती है। यदि आपको डॉक्टर बनना है तो मानसिक चित्र देखें कि आपका क्लीनिक है, जिसकी दीवार पर आपका सर्टिफिकेट लगा है। और हां, तारीख का ध्यान रखें। अगर मानसिक चित्र में साल यानी सन का ध्यान नहीं रखा तो उस चित्र के साकार होने में देर लग सकती है। चित्र देखते समय अगर सारी बातें ध्यान में न रखी जाएं तो गड़़बड़ की आशंका रहती है। मान लें, किसी को अमीर बनना है और वह यह मानसिक चित्र देखने लगता है कि वह नोट गिन रहा है। वह इस चित्र को लगातार देखता है। आगे चलकर होता यह है कि वह बैंक में कैशियर बन जाता है। इस स्थिति में मानसिक चित्रों की शक्ति ने काम तो किया, लेकिन उसे अपना मनचाहा परिणाम नहीं मिला। दोष कल्पना का नहीं था, दोष तो उसके मानसिक चित्र का था।_

_उसका मानसिक चित्र स्पष्ट नहीं था। वह जो चाहता था, उसका मतलब उसने अवचेतन मन को स्पष्टता से नहीं बताया। उसने यह नहीं बताया कि मैं अमीर बनना चाहता हूं और जो नोट मैं गिन रहा हूं, वह मेरा पैसा होना चाहिए। तो महत्वपूर्ण बात यह है कि आप पूरी स्पष्टता से अवचेतन मन को बताएं कि आप क्या चाहते हैं।_

_इसी तरह का एक और उदाहरण देखें। एक इंसान ने मानसिक चित्र में देखा कि वह मरीजों का इलाज कर रहा है, उनका ब्लड प्रेशर ले रहा है, मरहम-पट्टी कर रहा है, सुई लगा रहा है। उसने बार-बार जब इस मानसिक चित्र को देखा तो कल्पना साकार हो गई, वह कंपाउंडर बन गया। इस तरह उसका यह मानसिक चित्र साकार हो गया। वह बनना तो चाहता था डॉक्टर, लेकिन कंपाउंडर बन गया। एक बार फिर, गलत मानसिक चित्र देखने की वजह से उसे अनचाहे परिणाम मिले। उसने अपने अंतिम परिणाम को पूरी स्पष्टता से नहीं बताया, इसीलिए अनर्थ हो गया। इसी तरह एक इंसान ने यह चित्र देखा कि वह डॉक्टर बन रहा है। चित्र सही था, लेकिन उसमें समय अवधि का उल्लेख नहीं था। परिणाम यह हुआ कि उसे डॉक्टर बनने में कई साल लग गए। अवचेतन मन को सही अवधि बताना बहुत महत्वपूर्ण है। आप अमुक परिणाम कब तक चाहते हैं, इसकी अवधि निर्धारित करना भी जरूरी है। मानसिक चित्र देखते समय आपको उस भावना को भी महसूस करना होगा, जो अंतिम परिणाम पाने पर आपको मिलेगी। अगर आप अपने सपनों का मकान खरीद लें या आपको मनचाही नौकरी मिल जाए तो आप कितने खुश होंगे? बस उसी खुशी को कल्पना-चित्र में महसूस करें। जिस खुशी को आप पाना चाहते हैं, जब आप उस खुशी को महसूस करते हैं तो आप चुंबक बन जाते हैं और उस अंतिम परिणाम को ज्यादा तेजी से अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह बात बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। वे कल्पना तो करते हैं, चित्र तो देखते हैं, लेकिन आनंद की भावना को महसूस नहीं करते। वे यह भूल जाते हैं कि भाव भावना ही तो वह ट्रिगर है, जिससे अंतिम परिणाम साकार होना शुरू होता है।_

_मानसिक चित्रों की शक्ति का उपयोग दूसरों के लिए भी किया जा सकता है। वस्तुत: करना ही चाहिए। अपने लिए कल्पना करते समय मन में बहुत से नकारात्मक विचार आते हैं। डर लगता है कि होगा कि नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप अपनी समस्याओं से बहुत जुड़े होते हैं। लेकिन जब आप यही काम दूसरों के लिए करते हैं, तो इसे आप अलगाव से करते हैं। तब आपके मन में ज्यादा नकारात्मक विचार नहीं आते। यह बड़ी महत्वपूर्ण बात है। इसलिए दूसरों के लिए कल्पना करें और उसमें वे चीजें देखें, जो आपको चाहिए। यदि आप नौकरी चाहते हैं, तो कल्पना करें कि आपके बेरोजगार दोस्तको नौकरी मिल गई है। ऐसा करने पर आप निमित्त बन जाएंगे। हां, यह बात जरूर ध्यान रखें कि आपको अंतिम परिणाम ही तय करना है, तरीका तय नहीं करना है। आपको सिर्फ लक्ष्य तय करना है, उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचें, यह तय नहीं करना है। यह तय मत करो कि मुझे इसी कंपनी में नौकरी मिलनी चाहिए। ऐसे ही मिलनी चाहिए। फलां इंसान इस कार्य में मुझे मदद करेगा, तभी नौकरी मिलेगी। कुदरत आपकी इच्छा पूरी करने के लिए सबसे अच्छा, सरल, सुगम और सीधा रास्ता खोज लेगी। आपको तो इसे बस इतना भर बताना है कि आप अंतिम परिणाम क्या चाहते हैं। यदि आप अपने अवचेतन मन से कहते हैं कि मेरी मदद करो, मुझे एक अच्छी नौकरी की सख्त जरूरत है तो इतने भर से ही आपके अवचेतन मन तक संदेश पहुंच जाता है कि आपको क्या चाहिए। यह महत्वपूर्ण है। केवल मंजिल तय करें, रास्ता तय न करें। केवल लक्ष्य तय करें, तरीका तय न करें। वह सब अवचेतन मन पर छोड़ दें।_

_दुनिया के सभी धर्म विश्वास के रूप हैं और विश्वास कई तरीकों से स्पष्ट किए जाते हैं। अपने जीवन और ब्रह्मांड के बारे में जैसा विश्वास होगा, मनुष्य को वैसा ही मिलता है। मनुष्य अगर विश्वास कर सके, तो उसके लिए हर चीज संभव है। नेपोलियन को विश्वास था कि दुनिया में असंभव शब्द है ही नहीं और इसी विश्वास के चलते उसने बडे़-बड़े युद्ध जीते।_

_जहां पर सकारात्मक विश्वास मनुष्य को सफलता दिलाता है, वहीं पर नकारात्मक व निराशाजनक सोच मनुष्य को असफलता, संदेह व आत्मविश्वास में कमी की ओर ले जाती है। आज चारों तरफ आपाधापी व स्वार्थपरायणता ने अनेक नौैजवानों को नकारात्मक सोच की तरफ अग्रसर कर दिया है। जब यह सोच ज्यादा बढ़ जाती है, तो अवचेतन मन ऐसी स्थिति में उनसे आत्महत्या जैसा अपराध करा देता है। इससे यह सिद्ध होता है कि मनुष्य का अवचेतन मन शक्ति का भंडार है, जिसमें जैसा मनुष्य एकत्र करेगा, उसका कई गुना वह पाएगा। इसीलिए कहा गया है कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। अमेरिका के डॉ. जोसेफ मर्फी ने शोध से पता लगाया कि यदि चेतन मन को विश्वास हो जाता है कि वह अब ठीक हो सकता है, तो अवचेतन मन उसे पूरा करने के लिए शक्ति पैदा करता है और अवचेतन मन के आदेश पर मस्तिक उसी प्रकार के हार्मोन पैदा करके उस कार्य को पूरा करता है। ऐसी मान्यता है कि अवचेतन मन केवल वर्तमान जीवन को ही नहीं प्रभावित करते, बल्कि आत्मा के साथ दूसरे शरीर धारण के समय भी साथ रहता है। दूसरे जन्म में इसी अवचेतन मन के कारण व्यक्तित्व निर्माण व संस्कार प्राप्त होते हैं। इसीलिए यदि मनुष्य वर्तमान जीवन और अगले जीवन में आनंद चाहता है, तो उसे अपने चेतन मन व अवचेतन मन को सकारात्मक सोच व विचारों से परिपूर्ण करना होगा |_

☀⚡⚡☀⚡⚡☀⚡⚡☀

एक माँ कश्मीर वाले फौजी बेटे से - Whats poet

(एक माँ कश्मीर मे पिटने वाले फौजी बेटे से)

फोन किया माँ ने बेटे को........तूने नाक कटाई है,
तेरी बहना से सब कहते .........बुजदिल तेरा भाई है!

ऐसी भी क्या मजबुरी थी........ऐसी क्या लाचारी थी,
कुछ कुत्तो की टोली कैसे........तुम शेरो पर भारी थी!
वीर शिवा के वंशज थे तुम......चाट क्यु ऐसे धुल गए,
हाथो मे हथियार तो थे.......क्यु उन्हें चलाना भूल गये!
गीदड़ बेटा पैदा कर के............मैने कोख लजाई है,
तेरी बहना से सब कहते .........बुजदिल तेरा भाई है!!
     
              (लाचार फौजी अपनी माँ से)

इतना भी कमजोर नही था.......माँ मेरी मजबुरी थी,
उपर से फरमान यही था.......चुप्पी बहुत जरूरी थी!
सरकारे ही पिटवाती है..........हमको इन गद्दारो से,
गोली का आदेश नही है.......दिल्ली के दरबारो से!
गिन-गिनकर मैं बदले लूँगा.....कसम ये मैंने खाई है,
तू गुड़िया से कह देना .... ना बुजदिल तेरा भाई है!!👇

20 अप्रैल तक सभी के मोबाइल में होना चाहिए , ये आपसे विनम्र अनुरोध है, ताकि देश के वीर जवान को ये अधिकार मिल सके ।

खुद की शादी Ka laddo - Whatsup Joke

घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!
            🙇🙇🙇

😛😂😂😂

भड़काऊ मैसेज किया तो वाट्सएप ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई: डीजीपी

भड़काऊ मैसेज किया तो वाट्सएप ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई: डीजीपी

👉अब ध्यान रखो व्हाट्स अप ने नई सिस्टम शुरू की है

जिसमे की 100 मेम्बर की जगह 256 मेम्बर आ सकते है।

जो आगे दे रहा हूँ.
ध्यान से पढ़े.

आपका msg. पुलिस पढ़ रही है.

अगर आपने कुछ गलत msg. या post डाली

तो red कलर का tip mark आ जायेगा.

 सभी ग्रुप मैम्बर से निवेदन है ,

की कोई भी ग्रुप मैम्बरस् सोनिया,
राहुल,
मोदी,
केजरीवाल
या किसी भी राजनैता

या राजनैतीक पार्टी का फोटो फार्वरड मत करना !

*पुलिस वाट्स एप पर नजर रखेगी*

👉🏼सभी को सूचित किया जाता हैं

कि सायबर क्राइम ने सभी ग्रुप फोल्डर में निगरानी शुरू कर दी हैं !

*आप के द्वारा बनाये गए ग्रुप को या तो डिलीट करें या सदस्य को चेतावनी दें !*

 👉🏼किसी भी प्रकार के *धार्मिक,*
*राजनीतिक,*
*सामाजिक,*

व्यवस्था को आहत करने वाले मैसेज

या गंदे चित्र या विडियो नहीं पोस्ट करें।

👉🏼किसी भी प्रकार के *व्यक्ति विशेष,*
*व्यक्तिगत,*
*जाति, धर्म,*
*वर्ग, मूल,*
*सम्प्रदाय,*
भौगोलिक क्षेत्र
विशेष आदि पर आपत्तिजनक मैसेज ना भेजे !

 यह एक कानुनी जुर्म हैं,

इस लिए सभी ग्रुप मैम्बरस् से निवेदन है ,

कि ऐसे संदेशों से बच के रहे !

यह एक गैर जमानती जुर्म है ,

इस में ७ साल की जेल हो सकती है !

📄एक ज़रूरी सुचना

*WATSAPP पर लोग हिन्दू और मुस्लिम जाती पर COMENT कर रहे हे.*

इस पर नजर रखते हुवे एक जाँच समिति बनाई गयी है

*जिसमे जो व्यक्ति भी जात-पात या धर्म विषय पर कुछ भी गलत लिखेगा*

उस पर कोमवाद-धारा आय.पी.सी
SECTION © 44~58 के तहेत कार्यवाही की जाएगी

और उस का IP ADDRESS ट्रेक कर के उस के घर का पता लगाया जायेगा.

और बिना वारंट के उसे अरेस्ट किया जाएगा

और अगर ये मेसेज ग्रुप में होगा तो ग्रुप एडमिन को धारा 59 लग सकती हे.

तो अगर आप ग्रुप एडमिन हे तो ऐसे व्यक्तियो को ग्रुप से पहले ही REMOVE कर दे.

जिससे आप पर कोई परेशानी ना आए.
___________________
इस मेसेज को हर ग्रुप और हर दोस्तों एवं सम्बंधियो को फोरवर्ड करदे ,

जिससे सब का बचाव हो सब सावधान रहे।

📩 *भारतीय पुलिस*

द्वारा जन हित में जारी

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻             *FORWARDED MSG PLEASE...

बहुत सुन्दर शब्द जो एक गुरुद्वारे के दरवाज़े पर लिखे थे - Whatsup message

*बहुत सुन्दर शब्द जो एक गुरुद्वारे के दरवाज़े पर लिखे थे :*

*यार से ऐसी यारी रख*
          *दुःख में भागीदारी रख,*
*चाहे लोग कहे कुछ भी*
             *तू तो जिम्मेदारी रख,*
*वक्त पड़े काम आने का*
          *पहले अपनी बारी रख,*
*मुसीबते तो आएगी*
             *पूरी अब तैयारी रख,*
*कामयाबी मिले ना मिले*
     *जंग हौंसलों की जारी रख,*
*बोझ लगेंगे सब हल्के*
           *मन को मत भारी रख,*
*मन जीता तो जग जीता*
     *कायम अपनी खुद्दारी रख.*
🌹good morning🌹

whatsup Joke - Very funny4

भाइयों किसी के पास....



 |
 |
आरी मिलेगी....??
|
|
|
|
|
दिन काटने है....!😜😂😁
---------------@@@@@@@@@------------
पिताजी :–”कहाँ हो बेटे”
,
मोहित:–” हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है ।
आप कहाँ हो ?”
,
,
पिताजी :–”ठेके पे, ..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूँ।
,
,
एक हाफ मेरा भी ले..
😂😜😂😜😜😜😂👍👍
--------------@@@@@@@---------------------
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो..🍺

पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?😄

बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या  जाओगे..😂😜😛
😂😇😇😆😆😆😅
------------------@@@@@@@-----------------
😜😜 A woman visited her parents’ home. When she opened the refrigerator, she found a picture of a  supermodel in a short dress.
 Lady: Mom, what’s this? Mom: Oh, I put up that picture which reminds me not to over eat.
Lady: Is it working?
 Mom: Yes and No. I’ve lost 9 kgs but your dad has gained 22 kgs!! Every few minutes he is at the refrigerator!!
😆😆
---------------@@@@@@@----------------
जब पहली बार
इन्सान ने मछली का
जाल डाल कर
शिकार किया,
तो

मछली ने इन्सान को
"श्राप" दिया...

"हे इन्सान
तू भी एक दिन
"Net" मे फंसेगा
और
बाहर नही निकल पायेगा.....

आज मछली का श्राप
सच हो गया है....
.
ॐ शान्ति....
😜😜😜🙏🙏🙏😂😂😂😜😜
-----------@@@@@@@-------------

Anmol Bachan - Whatsup Message

*परखता तो वक्त है,*
*कभी हालात के रूप में*
*कभी मजबूरीयों के रूप में*
*भाग्य तो बस आपकी*
*काबिलियत देखता है!*

        *जीवन में कभी किसी से*
        *अपनी तुलना मत करों*
        *आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं,*
   
*ईश्वर की हर रचना*
*अपने आप में*
*सर्वोत्तम है, अदभुत है।*   

             
*"वक्त" हर "वक्त"को "बदल" देता है*
*सिर्फ, "वक्त"को  थोडा "वक्त" दो*

                ¸.•*""*•.¸ 
              🌹💐🌹
      ""सदा मुस्कुराते रहिये""
      🙏🙏🙏🙏🙏
 🌹🌹🙏सुप्रभात🙏🌹🌹
--------------@@@--------------------
*😜😂 positive Thinking😂😜*


*🦅 आकाश को चीरते हुए गगनभेदी उड़ान भरनेवाले गरुड़ को भी पानी की एक बूँद के लिए नीचे ज़मीन पर आना पड़ता है ...!🦅*

*और पानी पीकर वह फिर आकाश की बुलंदी पर होता है..


*हमें तो सिर्फ़ हाईवे से 500 मीटर Right/Left turn लेना है* .....!!
😀😁

👍🥃🍺🍷
-----------------@@@@@@@------------
*"प्लम्बर"* कितना भी 
एक्सपर्ट क्यों न हो...? 
पर...
वो आँखों से टपकता...
पानी बंद नहीं कर सकता..
उनके लिये तो *"दोस्त"* ही चाहिये ॥

 *जीवन मे दो तरह के दोस्त ज़रूर बनाएं ..*

*☝🏽एक ' कृष्ण ' के जैसे, जो आपके लिए लड़ेंगे नहीं, पर ये  'सुनिश्चित ' करेंगे की जीत आप की ही हो ।*

*और ..*

*✌🏼दुसरा ' कर्ण ' की तरह जो आप के लिए तब भी लड़े..जब आपकी हार सामने दिख रही हो।*

🙏🌹🙏 *सुप्रभात* 🙏🌹🙏
----------------@@@@@@@@-----------
आकाश को चीरते हुए गगनभेदी उड़ान भरनेवाले गरुड़ को भी पानी की एक बूँद के लिए नीचे ज़मीन पर आना पड़ता है ...!

*और पानी पीकर वह फिर आकाश की बुलंदी पर होता है..


*हमें तो सिर्फ़ हाईवे से 500 मीटर Right/Left turn लेना है* .....!!

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता - Whatsup Shayari

*Kya Khoob Likha Hai*

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता..

Western philosophers - Whatsup Message

*Have you ever read these Western philosophers*
----------------------------------------------

1. *Leo Tolstoy (1828-1910)*

"Hindus and Hindutva will one day rule the world, because this is a combination of knowledge and wisdom".

2. *Herbert Wells (1846 - 1946):*

"Until the effectiveness of Hindutva is restored, how many generations will suffer atrocities and life will be cut off, then one day the entire world will be attracted to it, on that day there will be Dilshad and on that day the world will be inhabited.

3. *Albert Einstein (1879-1955):*

"I understand that through his intelligence and awareness he did that which the Jews could not do. In Hinduism it is the power that can lead to peace."

4. *Huston Smith (1919):*

"The faith which is upon us and this is better than us in the world, then it is Hindutva. If we open our hearts and minds for it, then it will be good for us".

5. *Michael Nostradamus (1503 - 1566):*

"Hindutva will become the ruler religion in Europe, but the famous city of Europe will become the Hindu capital".

6. *Bertrand Russell (1872 - 1970):*

"I read Hinduism and realized that it is for the religion of all the world and all mankind." Hindutva will spread throughout Europe and in Europe, big thinkers of Hinduism will emerge. One day it will come that Hindus will be the real stimulus of the world. ".

7. *Gosta Lobon (1841 - 1931):*

"Hindus speak of peace and reconciliation. I invite Christians to appreciate the faith of reform."

8. *Bernard Shaw (1856 - 1950):*

"The entire world will accept Hindu religion one day and if it can not even accept the real name it will accept it by name only." West will accept Hindutva one day and Hindu will be the religion of those who have studied in the world ".

9. *Johann Geith (1749 - 1832):*

"We all have to accept Hinduism now or later and this is the real religion. If I say no to Hindu, I will not feel bad, I accept this right thing."

*Plz share to all ur links*

Happy daughter's week - Whatsup Message

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे

किंतु

बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.

 Happy daughter's week.

हम लोग बेटियों के लिये हर तरह अधिक चिंता किया करते हैं

लेकिन

आज के इस युग में एक बेटी दस बेटों के तुल्य है .... 😊

          💐💐💐💐💐💐

"जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है"

किंतु

"जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है " .....!

🙎🙍🙎🙍🙎🙍🙎🙍

एक पिता ने अपनी बेटी से पूछा :
तुम किसे जादा चाहती हो मुझे या अपने पतिदेव को....??

बेटी ने उत्तर दिया :
मुझे सचमुच पता नहीं,
लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो उन्हें भूल जाती हूं ....

लेकिन जब मैं उन्हें देखती हूं तब आपको याद करती हूं

आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते  . .

यही कारण है कि बेटियां आम नहीं, खास होती हैं ..

🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋

बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नहीं ,

वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं

पिता का तो गुमान होती है बेटी,

जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी ,

उसकी आंखें कभी नम न होने देना ,

उसकी जिन्दगी से कभी खुशियां कम न होने देना ,

उन्गली पकड़ कर कल जिसको चलाया था तुमने,

फ़िर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,

बहुत छोटा सा सफ़र होता है बेटी के साथ,

बहुत कम वक्त के लिये वह होती हमारे पास ..!!

असीम दुलार पाने की हकदार है बेटी,

समझो ईश्वर का आशीर्वाद है बेटी . . . .

👩👩👩👩👩👩👩

❤Happy❤
❤Daughters❤
❤Week❤

देखने की क्षमता - Whatsup Message

*_देखने की क्षमता_*
मैंने सुना है, एक युवा सत्य की खोज में था। और न मालूम कहां-कहां भटका। और एक दिन पतझड़ होती थी और वृक्ष से सूखे पत्ते गिर रहे थे और हवाएं उन पत्तों को जगह-जगह नचा रही थीं--पूर्व और पश्चिम। और वह युवक खड़ा देख रहा था--और वह नाच उठा, और उसे वह मिल गया जिसकी वह खोज में था।


और बाद में जब लोग उससे पूछे, तुम्हें मिला क्या उन सूखे पत्तों को हवा में उड़ते देखकर? उसने कहा, सूखे पत्तों को हवा में उड़ते देखकर मुझे मेरे संबंध में सारी समझ आ गई। मुझे दिखाई पड़ा--मैं भी एक पत्ते से ज्यादा कहा हूं। जिसे हवाएं पूरब ले जाती हैं, तो पूरब जाता है; पश्चिम ले जाती हैं, तो पश्चिम जाता है। और तब से मैं एक सूखा पत्ता ही हो गया हूं। अब मेरा कोई रेजिस्टेंस नहीं है, अब जीवन के प्रति मेरा कोई विरोध नहीं। जीवन जहां ले जाता है, मैं चला जाता हूं।


और जिस दिन से मैंने अपना विरोध छोड़ दिया है जीवन से, उसी दिन से मेरे जीवन का सारा दुख विलीन हो गया। अब मैं जानता हूं कि मैं दुखी था, अपने कारण--चूंकि मैं था। अब मैं सूखे पत्ते की तरह हूं--हवाएं जहां ले जाती हैं, चला जाता हूं। हवाएं नहीं ले जातीं, तो वहीं पड़ा रह जाता हूं। हवाएं आकाश में उठा लेती हैं, तो आकाश में उठ जाता हूं। हवाएं नीचे गिरा देती हैं, तो नीचे गिर जाता हूं। अब मेरा अपना कोई होना नहीं है। अब मैं नहीं हूं। अब हवाएं हैं और मैं एक सूखा पत्ता हूं। लेकिन यह मुझे एक सूखे पत्ते से ही दिखाई पड़ा था।


देखने वाली आंख होगी, तो दिखाई पड़ गया। नहीं तो सूखे पत्ते इस माथेरान में कितने नहीं हैं? और आपके पैरों के नीचे कितने नहीं आकर कुचल जाते होंगे? और आपकी आंखों के सामने कितने नहीं वृक्षों से गिर जाते होंगे?


लेकिन सूखे पत्ते क्या करेंगे। अगर सूखे पत्ते कुछ करते होते तो बड़ी आसान बात थी। हम हर गांव में एक वृक्ष लगा लेते और उसमें से सूखे पत्ते टपकाते रहते, और गांव में जो भी निकलता ज्ञान को उपलब्ध हो जाता। नहीं, लेकिन सूखे पत्ते में हम तभी देख पाएंगे,जब हम देखने में समर्थ हैं।

🌹🌹🌹🌹

Missing Report - whatsup messages

ये छिपकली का बच्चा अभी अभी मेरे घर में रखे कूलर में मिला है,

इसको इतना शेयर करें कि ये अपने मम्मी पापा के पास पहुंच जाये😂😂👆


Whatsup Joke - very Funny 3

😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
एक दम नया चुटकुला....
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
-----------------------------------***********--------
कुछ् लड़कियां तो इसलिये जानबूझकर रूठ जाती है,
.
.
क्योंकि 30 साल पहले धर्मेन्द्र ने कहा था
.
.
.
"कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है" 😂 😂
--------------------------*************--------------------


जोड़ों का दर्द क्या है???





.
.
.
ये सिर्फ जोड़े ही जानते हैं ... कुंवारों को इसका ज़रा भी ज्ञान नही 😜😂
-------_-----------********------------------
कल रात देर तक दोस्तों के साथ पार्टी कर के खूब इलायची वगैरह चबाकर बडी देर से घर पहुंचा, पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा

वो मुस्कुरा कर बोली - शराब पीकर आये हो ना...?

मै बोला - हाँ सच है...
पर तुमने कैसे पहचाना...?

वो बोली - आपका  फ्लैट उप्पर वाला है.
😜😂😝😂😂😂😂🤣🤣🤣
----------------********----------------
घुंघरू की आवाज दिन में सुनाई दे तो कितनी मधुर लगती है...!!!
.
.
.
.
.
किन्तु ये ही आवाज अचानक रात को सुनाई दे जाये तो.....हनुमान जी ही याद आते हैं
😜
---------------*********-------------
Next
नये चुटकुले
😝😝😂😂👇👇
...
एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ
कहीं जा रहे थे।
रास्ते में उसे एक दोस्त मिला
जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।

शर्मा जी ने उससे पूछा:- "क्या हुआ?"

दोस्त:-  मैंने अपनी बीवी को मार डाला।

शर्मा जी:- सजा कितनी मिली?

दोस्त:- 6 हफ्ते .........

शर्मा जी ने आव देखा ना ताव
पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।

फिर पुलिस से बोले:- "चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।".

दोस्त:- अबे पूरी बात तो सुन लेता
"  6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है।
😩😄😆😃😄😅😁😬

Anmol Bachan - Whatsup message

*_✍🏻"प्रशंसा" से "पिंघलना" मत, "आलोचना" से "उबलना" मत, निस्वार्थ भाव से कर्म करिए, क्योंकि इस "धरा" का, इस "धरा" पर, सब "धरा" रह जाऐगा।_*

*_"मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो, परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है !_*

*_"मैं सर्वश्रेष्ठ हूँ" यह आत्मविश्वास है, लेकिन "सिर्फ मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूँ" यह अहंकार है..। अहंकार से जिनका, मन मैला है ,करोड़ों की भीड़ में भी, वह अकेला है!_*
        *🌻सुप्रभात🌻*
*🍁आपका दिन शुभ हो🍁*
------------------------*************-------------------
👌🏿 "बुध्द वचन" 👌🏿

"न नंगा रहने से , न सिर मुंडवाने से , न जटाएं रखने से , न भभूत लगाने से ,न पूजापाठ से, न नदियो मे स्नान करने से और न ईश्वर या किसी देवी देवता का नाम रटने से कोई मनुष्य पवित्र नहीँ हो जाता  !
     जिसमे सत्य है , सदाचार है ,शीलवान है,वही मनुष्य पवित्र है !

"न जाति से, न वंश से , न जन्म, से   कोई मनुष्य अपवित्र नहीँ हो जाता  !      जिसमे सत्य नहीं, सदाचार नहीं ,शीलवान नहीं ,वही मनुष्य अपवित्र है !"--

🌹" सबका मगंल हो "🌹
------------------------*********-----------------------------
*सम्बन्ध को जोड़ना*
      *एक कला है,*
          *लेकिन*
*"सम्बन्ध को निभाना"*
     *एक साधना है*

*जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है..*

*"ईश्वर "और अपनी "अंतरआत्मा"*

*और हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते...!*
*🌹👌🙏 सुप्रभात👌🙏🌹*                *आपका दिन मंगलमय हो*
------------------------************------------------------
🙏🏻🙏🏻 *GOOD MORNING*🙏🏻🙏🏻🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀🍀🌺
*जितना  बडा  सपना  होगा*
  *उतनी  बडी तकलीफें  होगी*
     *और  जितनी  बडी*
   *तकलीफें  होगी  उतनी* *बडी*      
*कामयाबी होगी*
 ✍🏼✍🏼
*कर्म करो तो फल मिलता है,*
       *आज नहीं तो कल* *मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
        *उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
        *जीवन से ही हल मिलता है।*
                ¸.•*""*•.¸
           
      ""🙏 *सुप्रभात* 🙏💐
------------------***********-------------------

Beware of Corporate Hospitals & Corporate Doctors - Whatsup message

*💢Beware of Corporate Hospitals & Corporate Doctors💢.*

*Take - Second  Opinion*

Corporate hospitals are paying a salary of *1½ lakh* per month to their doctors.
But they have monthly targets.
the target condition for them to remain in job  is that, *they have to write tests & scans worth *3 lakhs* & *trap 25 patients* for surgery every month.

This is not happening in *Charity Hospitals.*

In many hospitals, unwanted surgeries & risky premature cataract surgeries are being carried out. One has to be fearful of corporate hospitals.

Never show your medical Insurance card or say *"Doctor, don't bother about expense, please save Me"*

*If they terrify u & do not give time to think then, You must be alert & come out and not join there*

If they advise a surgery or a medical procedure,then. Take time & call at *70266 46022* or send ur medical reports at *medical@medisense.meor* else visit at *medisensehealth.com* They will get u a 2nd opinion from an expert doctors panel. It is a free service for patients.

This free service for patients is available in *21 cities in India* which includes *Udupi, Mangalore, Bangalore, Mumbai, Chennai, Hyd* etc.

 *Please pass on to all u r loved ones.*

Caution on use of KYC Document - Whatsup Messages

*Advice from Advocate Memon to all:*

Dear All,
I Wanted to highlight a very important aspect. In ordinary course we keep issuing and submitting our *KYC documents* (proofs such as *AADHAR Card* , *PAN card*,  *LICENCE* etc.) to various people.

For housing or car or other loans, bank accounts,or even for _buying new sim card_ we submit these documents.

At almost all these places they ask for self certification on these documents. We immediately sign those documents and hand over.

Just imagine your self certified copies are freely available in the hands of such persons & those documents can be used by him for EVERYTHING!

For eg: Your *AADHAR / PAN Card / BSNL Bill* gets into the hands of a *Terrorist, he can misuse it to buy a SIM in your name AND YOU MIGHT BE ARRESTED for having Terror links*

Its really serious and its been seen that in most of the terrorist activities, KYC documents are sourced from the SIM card sellers.

Hence, please inculcate a 'HABIT' of *writing the date and purpose for which you are submitting the self certified KYC Documents* so that those documents cannot be used again.
Please share this as much as possible Forwarded as I felt
Necessary to everyone.

 *it's very important to write the date and purpose, which we never do while submitting KYC documents.*

*Here after sign as
1..........signature
2..........Date
3.........Purpose
4. and not to be used for other purpose.*

Plz dont ignore and pass this msg to as many people u can..

SBI NEW RULES FROM 1st APRIL'17 - Whatsup Message

SBI NEW RULES FROM 1st APRIL'17

1. Minimum 3 times deposit free in your account, After more then 3 times deposit you will pay 50/- per deposit.
2. Minimum 5000/- balance maintain in metro city branch account holder.
3. Minimum 3000/- balance maintain in city/town branch account holder
4. Minimum 2000/- balance maintain in semi urban area branch account holder.
5. Minimum 1000/- balance maintain in villages branch account holder
6. If you not maintain minimum amount in your account you will pay up to 200/- + extra surcharge.(depending on how many days)
7. SBI ATM free for 5 times use, after 5 times you will pay 10/- per transactions.
8. Other bank ATM free for 3 times use, after 3 times you will pay 20/- per transactions.
9. Unlimited SBI ATM use without any charges, If you maintain 25000/- in your SBI savings account.
10. Unlimited SBI & OTHER BANK ATM use without any charges, If you maintain 100000/- in your SBI savings account
11. 15/- SMS charge you will pay after 3 months, (SMS charge free, If you maintain 25000/- in your SBI savings account)

Whats up joke on UP goveronment

Yogi Adityanath

¤ मैं इस्लाम का उतना ही सम्मान करता हूँ
जितना मुस्लिम हिन्दू धर्म का करते हैँ।

¤ मैं अल्लाह का उतना ही आदर करता हूँ
जितना मुस्लिम प्रभु श्री राम का करते हैँ।

¤ मैं कुरान को उतनी ही इज्जत देता हूँ
जितना मुस्लिम रामायण और गीता को देते हैँ।

¤ मैं मोहम्मद साहब का उतना ही आदर
करता हूँ जितना मुस्लिम श्री हनुमान जी का करते हैँ।

¤ मैं मस्जिद को उतना ही पवित्र मानता हूँ
जितना मुस्लिम मन्दिर को मानते हैँ।

¤ मैं उनकी माँ बहनों का उतना ही आदर
करता हूँ जितना वो हमारी माँ बहनो का करते हैँ।

¤ मैं उनके त्योहारों का उतना ही आदर करता हूँ जितना वो हमारे त्योहारों का करते हैँ।।

अब आप सब ही बताइये कि मैं
साम्प्रदायिक कैसे हुआ ?

मेरी नजर में,
मैं तो"धर्मनिरपेक्ष"हूँ।
----------------------------------------
रामजी घर छोड़ गए तो मर्यादा पुरूषोत्तम बन गए।

कृष्ण घर छोड़ गए तो कर्मयोगी और जगतगुरू बन गए।

सिद्धार्थ घर छोड़ गए तो गौतम बुद्ध बन गए।

गांधीजी घर छोड़ गए तो महात्मा और राष्ट्रपिता बन गए।

मोदी जी घर छोड़ गए तो PM बन गए।

योगी घर छोड़ गए तो CM बन गए।

घर छोड़ दो रे , बहुत स्कोप है । 😝😝😝
--------------------------------------------------
एक मुस्लिम पति को रात का खाना देर से मिला  इसलिये वो गुस्से में तमतमाकर बोला
"तलाक   तलाक  तलाक"
पत्नी खडे होकर  चीख के बोली
"योगी   योगी   योगी "
पती घबरा गया  बोला
"मजाक   मजाक   मजाक "
---------------*************----------------------



Hanuman chalisa in English - Whatsup messages

पहली बार हनुमान चालीसा को मुझे किसी ने अंग्रेजी में अनुवाद कर भेजा हे जिसे में आपको शेयर कर रहा हु।

First time Hanuman Chalisa translated in english....All of you read and fell blessed

श्रीगुरु चरन सरोज रज
In the Lotus feet of my teacher/Guardian

निज मन मुकुर सुधारि।
I purify the mirror of my heart

बरनउँ रघुबर बिमल जसु
I illustrate the story of immaculate Rama

जो दायकु फल चारि॥
which bestows four fruits (The 4 Purusharth : desire, prosperity, righteousness, liberation)

बुद्धिहीन तनु जानिकै
Considering myself as frail & unwise

सुमिरौं पवनकुमार।
I contemplate Son of Wind (Hanuman)

बल बुद्धिविद्या देहु मोहिं
to impart power, knowledge & civilization

हरहु कलेश विकार ॥
& to eradicate all the miseries of life.

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
I glorify lord Hanuman, the deep sea of knowledge & virtues

जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥
I glorify The Monkey man “Vanara”, who lightens the three worlds (earth, atmosphere & beyond)

राम दूत अतुलित बल धामा।
I glorify the faithful envoy of lord Ram,

अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥
who is also known as son of anjana (anjaniputra) & wind’s son (pavansuta)

महाबीर बिक्रम बजरंगी।
You are the distinguished warrior, the courageous & possess strength as “Indra’s vajra”

कुमति निवार सुमति के संगी॥
You demolish despicable mind and befriend fine intellect

कंचन बरन बिराज सुबेसा।
being gold complexioned he dwells in his handsome form

कानन कुंडल कुंचित केसा॥
You adorn earrings & curly hair.

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै। You hold “Vajra” in one hand & flag in the other

काँधे मूँज जनेऊ साजै॥
You adorn the sacred thread “Janeu” prepared by “Munja grass” on your shoulder

शंकर सुवन केसरी नंदन।
You are the delight of Shiva, the son of Kesari

तेज प्रताप महा जग बंदन॥
You possess a majestic aura & are admired by the whole world

बिद्यावान गुनी अति चातुर।
You are the laudable abode of the eighteen types of Vidya

राम काज करिबे को आतुर॥
You are always willing to serve lord Rama

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
You adore listening Lord Rama’s legends

राम लखन सीता मन बसिया॥
You reside in the heart of Rama, his wife Sita & his younger brother Lakshman.

सूक्ष्म रूप धरी सियहिं दिखावा।
You searched Sita by adorning the miniscule form

बिकट रूप धरि लंक जरावा॥
And you set gold made Lanka ablaze by appearing in an outsized form

भीम रूप धरि असुर सँहारे।
You destroyed all the demons by taking horrendous form

रामचन्द्र के काज सँवारे॥
And that is how you performed all the deeds of Sri Rama.

लाय सँजीवनि लखन जियाए।
You carried the Dronagiri Mountain from Himalayas, which contained Sanjeevani to Lanka and saved Lakshman.

श्रीरघुबीर हरषि उर लाए॥
Elated by this act Sri Rama embraced you.

रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई।
Rama applauded many times.

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥
Rama even said that you are dear to him just like his brother Bharat.

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।
Thousands of people will pay tribute to you

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं॥
Saying this; Rama again embraces you

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
Many saints like Bhramha & Munisha

नारद सारद सहित अहीसा॥
Narad & Sarad have blessed Hanuman.

जम कुबेर दिक्पाल जहाँ ते।
Yama Kuber & Dikpal

कबी कोबिद कहि सकैं कहाँ ते॥
Poet & Writer, none could elucidate Hanuman’s glory.

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
You were extreme benevolent to Sugreev

राम मिलाय राजपद दीन्हा॥
Befriended him with Rama & acquired him his Kingdom Kishkindha

तुम्हरो मन्त्र बिभीषन माना।
Even Vibhishan endorsed your mantra, as a result, became king of Lanka

लंकेश्वर भए सब जग जाना॥
Ravan, former king of Lanka, was scared of you.

जुग सहस्र जोजन पर भानू।
Sun, which is at thousands of distance from Earth

लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥
You swallowed it believing it to be a syrupy fruit.

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
Placing the ring in your mouth

जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं॥
Its not astounding that you leaped the ocean

दुर्गम काज जगत के जेते ।
The obscure tasks of the world

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥
were achieved by your grace

राम दुआरे तुम रखवारे।
You are the concierge & guardian of Rama’s court

होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥
No one can enter in his court without your consent

सब सुख लहै तुम्हारी शरना।
All pleasures are attained by your refugee

तुम रक्षक काहू को डर ना॥
No fear can abode the one whom you protect

आपन तेज सम्हारो आपै ।
Once you commemorate your powers

तीनौं लोक हाँक ते काँपे॥
all three world’s start trembling with fear

भूत पिशाच निकट नहिं आवै।
Evil spirits can not disturb

महाबीर जब नाम सुनावै॥
when one sings your hymns & remembers you.

नासै रोग हरै सब पीरा।
you destroy all the ailments & take away all the pessimism

जपत निरंतर हनुमत बीरा॥
of those who regular remember you.

सब पर राम तपस्वी राजा।
Though Rama is the Supreme Being

तिन के काज सकल तुम साजा॥
you accomplish all his tasks.

और मनोरथ जो कोई लावै।
If anyone ever desires for something

तासु अमित जीवन फल पावै॥
You fulfill his desires manifolds

साधु संत के तुम रखवारे।
You are Saints & the one who meditates protector

असुर निकंदन राम दुलारे॥
You slay demons & are dear to Rama

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
You possess eight supernatural powers & nine treasures

अस बर दीन्ह जानकी माता॥
and this has been granted to you by Rama’s wife Sita.

तुम्हरे भजन राम को पावै।
Whoever sings your hymns directly possess the Supreme Being, Rama

जनम जनम के दुख बिसरावै॥
and gets rid of all the adversities & negativities of life.

अंत काल रघुबर पुर जाई।
The one who is y our devotee, goes to the Supreme being’s abode after his body death

जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥
And when they are reborn after that, they are always known as God’s devotees

और देवता चित्त न धरई।
Anyone who does not prayer to any other God

हनुमत सेइ सर्व सुख करई॥
but only to you, even he attains all the treasures of life ( generally it is said that every god imparts something or the other)

संकट कटै मिटै सब पीरा।
All the ailments vanish & one is relieved from all the adversities

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥
once when someone becomes your devotee & remembers you.

जय जय जय हनुमान गोसाईं।
I praise the victorious , the master of all senses, Hanuman

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं॥
just like guru showers his blessings on his disciple, shower me with your blessings

जो शत बार पाठ कर कोई।
The one who recites this hymn 100 times

छूटहि बंदि महा सुख होई॥
All his troubles vanish & he gains all the life’s treasures.

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।
Who ever recites this Chalisa

होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
obtains all the powers & lord Shiva is the witness of this.

तुलसीदास सदा हरि चेरा।
Tulsidas, who is the writer of this Chalisa, will always remain you disciple

कीजै नाथ हृदय महँ डेरा॥
and he prays to the lord enshrine in his soul always.

पवनतनय संकट हरन मंगल मूरति रूप।
I call upon son of wind, an auspicious form to remove all miseries of my life

राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप॥
I pray to you to reside in my heart with Rama, Sita & Lakshman.
जय श्री राम🌄🌄राम-राम

दारू चीज़ ही ऐसी है - Very Touching Story - whatsup message

*Very Touching Story...* 

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया। तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुज़रते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी दारू टपका दी कि चलो यह थोड़ा ग़म भूल जाएगा। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसकी पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ़ देख रहा था। 

*दारू चीज़ ही ऐसी है*
😄😄😄 😝😝😝🍻🍻🍺

दो तरह के लोग -Whatsup Messages

मनोवैज्ञानिक कहते हैं, दो तरह केमनोवैज्ञानिक कहते हैं, दो तरह के लोग होते हैं। एक तो वे लोग, सुबह जिनकी चेतना बहुत प्रखर होती है और सांझ होते-होते धूमिल हो जाती है। दूसरे वे लोग, सुबह जिनकी चेतना धूमिल होती है और सांझ होते-होते प्रखर हो जाती है। इनमें बड़ा फासला होगा। इनमें ताल-मेल बिठाना मुश्किल होता है। जिस व्यक्ति की चेतना सजग होती है, वह जल्दी उठ आएगा। ब्रह्ममुहूर्त में उठ आएगा। जितना जल्दी सुबह उठेगा, उतना दिन-भर ताजा रहेगा! उसके जीवन की सबसे गहन घड़ी सुबह ही होनेवाली है। सूरज को उगते देखेगा, पक्षियों के गीत सुनेगा, वृक्षों की हरियाली देखेगा। प्रभात बाहर ही नहीं होता, उसके भीतर भी होता है। और वह इतना जाग्रत होता है सुबह कि वह उस घड़ी को चूक नहीं सकता। ऐसे ही लोगों ने ब्रह्ममुहूर्त में उठने की बात कही होगी।

लेकिन कुछ लोग हैं, जिनको अगर तुम सुबह जल्दी उठा लो, तुमने उनका दिनभर मार दिया, दिन-भर खराब कर दिया। फिर वे दिन-भर उदास और खिन्न मन रहेंगे। उखड़े-उखड़े, टूटे-टूटे, बिखरे-बिखरे, खंड-खंड। दिन-भर उन्हें लगेगा कि कुछ चूक गए, कहीं कुछ कमी रह गयी! सांझ होते-होते ऐसे लोग प्रखर होते हैं चैतन्य में। ऐसे ही लोग सांझ को क्लब-घरों में इकट्ठे होते हैं,नाचते हैं, गाते हैं रात देर तक गपशप करते हैं। आधी रात हो जाए तभी सो सकते हैं, उसके पहले नहीं सो सकते! उनके चैतन्य की घड़ी रात में आती है। संध्या के साथ उनका वास्तविक जीवन शुरू होता है। चांद के उगने के साथ उनके भीतर कुछ उगता है। या आकाश जब तारों से भर जाता है तब उनकी चेतना सघन होती है।

तुम गौर करना, तुम भी यह पाओगे! और जो सुबह ज्यादा सजग होते हैं, वे सांझ बारह घंटे के बाद, ठीक उल्टे छोर पर पहुंच जाते हैं। और जो सांझ सजग होते हैं, वे सुबह बारह घंटे के बाद ठीक उल्टे छोर पर पहुंच जाते हैं। तुम्हारे भीतर एक वर्तुल है। जब तुम्हारी चैतन्य की घड़ी खूब प्रखर होती है तब तुम जो भी करोगे वह शुभ होगा, तब तुम जो भी करोगे सफल होओगे! क्योंकि तुम्हारी पूरी प्रतिभा उसमें संलग्न होगी।

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी श्रद्धा का क्षण खोजना चाहिए। वही उसकी प्रार्थना का और ध्यान का क्षण है। लोग मुझसे पूछते हैं, हम ध्यान कब करें? ऊपर से कोई चीज थोपी नहीं जा सकती। तुम्हें खोजना होगा! और अगर तुम एक तीन सप्ताह निरीक्षण करोगे तो तुम पा लोगे, तीन सप्ताह डायरी में लिखते चले जाओ--कि चौबीस घंटे में तुम कब अच्छा अनुभव करते हो, कब बुरा अनुभव करते हो। और ध्यान रहे, अकसर तुम यह सोचते हो कि बुरा मैं इसलिए अनुभव कर रहा हूं कि फलां आदमी ने फलां बात कह दी, या ऐसा हो गया, या पत्नी आज प्रसन्न नहीं है इसलिए मैं जरा उदास हूं, कि बच्चे ने कुछ चीजें तोड़ दी हैं, कि बच्चा फेल हो गया है। नहीं; तुम अगर तीन सप्ताह नियमित रूप से विचार करते रहोगे, तुम पाओगे बाहर से कुछ फर्क नहीं पड़ता। तुम्हारे भीतर ही कुछ घट रहा है।

और जल्दी ही तुम सूत्र पकड़ लोगे और जो घड़ी तुम्हारे भीतर सर्वाधिक चैतन्य की हो, वही प्रार्थना की घड़ी है। सबकी अलग-अलग होगी। प्रत्येक की अपनी-अपनी होगी। और जो घड़ी तुम्हारे भीतर सबसे उदासी की घड़ी हो, सबसे खिन्न होने की घड़ी हो, उस घड़ी में द्वार-दरवाजे बंद करके बिस्तर में पड़ रहना। उस घड़ी में बाहर जाना भी खतरनाक है, किसी से बात करना भी बुरा है। उस घड़ी में कुछ न कुछ बुरा हो जाएगा। तुम कुछ बात कह दोगे जो खटक जाएगी और जिसके लिए तुम पीछे पछताओगे। तुम्हारी खिन्न घड़ी में क्रोध आसान होगा, करुणा कठिन होगी। और तुम्हारी प्रफुल्ल घड़ी में करुणा आसान होगी, क्रोध कठिन होगा। लोग होते हैं। एक तो वे लोग, सुबह जिनकी चेतना बहुत प्रखर होती है और सांझ होते-होते धूमिल हो जाती है। दूसरे वे लोग, सुबह जिनकी चेतना धूमिल होती है और सांझ होते-होते प्रखर हो जाती है। इनमें बड़ा फासला होगा। इनमें ताल-मेल बिठाना मुश्किल होता है। जिस व्यक्ति की चेतना सजग होती है, वह जल्दी उठ आएगा। ब्रह्ममुहूर्त में उठ आएगा। जितना जल्दी सुबह उठेगा, उतना दिन-भर ताजा रहेगा! उसके जीवन की सबसे गहन घड़ी सुबह ही होनेवाली है। सूरज को उगते देखेगा, पक्षियों के गीत सुनेगा, वृक्षों की हरियाली देखेगा। प्रभात बाहर ही नहीं होता, उसके भीतर भी होता है। और वह इतना जाग्रत होता है सुबह कि वह उस घड़ी को चूक नहीं सकता। ऐसे ही लोगों ने ब्रह्ममुहूर्त में उठने की बात कही होगी।

लेकिन कुछ लोग हैं, जिनको अगर तुम सुबह जल्दी उठा लो, तुमने उनका दिनभर मार दिया, दिन-भर खराब कर दिया। फिर वे दिन-भर उदास और खिन्न मन रहेंगे। उखड़े-उखड़े, टूटे-टूटे, बिखरे-बिखरे, खंड-खंड। दिन-भर उन्हें लगेगा कि कुछ चूक गए, कहीं कुछ कमी रह गयी! सांझ होते-होते ऐसे लोग प्रखर होते हैं चैतन्य में। ऐसे ही लोग सांझ को क्लब-घरों में इकट्ठे होते हैं,नाचते हैं, गाते हैं रात देर तक गपशप करते हैं। आधी रात हो जाए तभी सो सकते हैं, उसके पहले नहीं सो सकते! उनके चैतन्य की घड़ी रात में आती है। संध्या के साथ उनका वास्तविक जीवन शुरू होता है। चांद के उगने के साथ उनके भीतर कुछ उगता है। या आकाश जब तारों से भर जाता है तब उनकी चेतना सघन होती है।

तुम गौर करना, तुम भी यह पाओगे! और जो सुबह ज्यादा सजग होते हैं, वे सांझ बारह घंटे के बाद, ठीक उल्टे छोर पर पहुंच जाते हैं। और जो सांझ सजग होते हैं, वे सुबह बारह घंटे के बाद ठीक उल्टे छोर पर पहुंच जाते हैं। तुम्हारे भीतर एक वर्तुल है। जब तुम्हारी चैतन्य की घड़ी खूब प्रखर होती है तब तुम जो भी करोगे वह शुभ होगा, तब तुम जो भी करोगे सफल होओगे! क्योंकि तुम्हारी पूरी प्रतिभा उसमें संलग्न होगी।

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी श्रद्धा का क्षण खोजना चाहिए। वही उसकी प्रार्थना का और ध्यान का क्षण है। लोग मुझसे पूछते हैं, हम ध्यान कब करें? ऊपर से कोई चीज थोपी नहीं जा सकती। तुम्हें खोजना होगा! और अगर तुम एक तीन सप्ताह निरीक्षण करोगे तो तुम पा लोगे, तीन सप्ताह डायरी में लिखते चले जाओ--कि चौबीस घंटे में तुम कब अच्छा अनुभव करते हो, कब बुरा अनुभव करते हो। और ध्यान रहे, अकसर तुम यह सोचते हो कि बुरा मैं इसलिए अनुभव कर रहा हूं कि फलां आदमी ने फलां बात कह दी, या ऐसा हो गया, या पत्नी आज प्रसन्न नहीं है इसलिए मैं जरा उदास हूं, कि बच्चे ने कुछ चीजें तोड़ दी हैं, कि बच्चा फेल हो गया है। नहीं; तुम अगर तीन सप्ताह नियमित रूप से विचार करते रहोगे, तुम पाओगे बाहर से कुछ फर्क नहीं पड़ता। तुम्हारे भीतर ही कुछ घट रहा है।

और जल्दी ही तुम सूत्र पकड़ लोगे और जो घड़ी तुम्हारे भीतर सर्वाधिक चैतन्य की हो, वही प्रार्थना की घड़ी है। सबकी अलग-अलग होगी। प्रत्येक की अपनी-अपनी होगी। और जो घड़ी तुम्हारे भीतर सबसे उदासी की घड़ी हो, सबसे खिन्न होने की घड़ी हो, उस घड़ी में द्वार-दरवाजे बंद करके बिस्तर में पड़ रहना। उस घड़ी में बाहर जाना भी खतरनाक है, किसी से बात करना भी बुरा है। उस घड़ी में कुछ न कुछ बुरा हो जाएगा। तुम कुछ बात कह दोगे जो खटक जाएगी और जिसके लिए तुम पीछे पछताओगे। तुम्हारी खिन्न घड़ी में क्रोध आसान होगा, करुणा कठिन होगी। और तुम्हारी प्रफुल्ल घड़ी में करुणा आसान होगी, क्रोध कठिन होगा।

Happy Hanumaan Jayanti - Whatsup wishes messages

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार |
बरनौ रघुवर बिमल जसु , जो दायक फल चारि |
बुद्धिहीन तनु जानि के , सुमिरौ पवन कुमार |
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार ||

🙏🏻🙏🏻
भक्त शिरोमणि अंजनि पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.....

जय श्री राम



Husband and wife Joke - Whatsup joke

कुंदन की घरवाली मैके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
👇🏼

.
.
.
.
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे के बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .

1 - दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार लार्ज पिझ्झा के बिल मिले थे सोफे के नीचे ...

2 -चार्जर ले के बाथरूम में मत जाना। कोई बाथरूम में चार्जर भला क्यों ले जाता हैं .??

3 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछले बार फ्रीज में मिला था ।

4 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।

5 - तड़के उठकर पड़ोसियों को  जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।

6 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।....

7 - तुम्हारी सारी रीपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।

8 - मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महिने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कौनो जरूरत नहीं ।

9 - वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।....

10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मिसेस खन्ना , मिसेस अय्यर , मिसेस त्रिवेदी , मिसेस  अन्सारी, मिसेस रस्तोगी, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी बाहर गाँव जाने वाली हैं ।

11. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुही प्रिया के घर पे बार बार जाने का नही। मैंने  सारी चीजें ला के रख दी है।

और सबसे जरूरी बात .....

12 - ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करो। मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।👱🏻‍♀

.
.
.
Happy vacation
😆😆😆😆😆

----------------------------------------------------------
मस्तानी’ बाजीराव की दूसरी बीवी थी,
जिसको वो बेहद प्यार करता था ।
.
‘मुमताज़’ शाहजहाँ की !आठवीं बीवी थी,
जिसको वो जान से ज़्यादा प्यार करता था

.
“जोधा” अकबर की तीसरी बीवी थी
जिन की प्रेम कहानी अमर हुई । 😙😙
.
.
.
.
इतिहास गवाह है…. किसी ने पहली
बीवी से प्यार नहीं किया

ये सिर्फ आपकी बेसिक जनकारी के लिए है कृपया इसको फॉलो न करे
हाथ पैर टूटने की मेरी जिम्मेवारी नहीं होगी धन्यवाद्।।।।😂😂😂😂😂😂😂
 ""एक अर्थशास्त्री ने बड़े ही सुंदर तरीके से *दो पत्नियों* को रखने की व्याख्या दी है ।
--इससे एकाधिकार समाप्त होता है ।
--प्रतिस्पर्धा बनती है जिससे उनकी गुणवत्ता में सुधार बढ़ जाता है ।
--यदि आपके पास एक पत्नी है तो वह आपसे लड़ेगी ।
--यदि आपके पास दो पत्नी हैं तो वे दोनों आपस में आप के लिए लड़ेगी ।
फर्क समझे और फैसला लें.

*चेतावनी--* पोस्टकर्ता ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता, और न ही किसी दुष्परिणाम की जवाबदारी लेता है... पढ़ने वाले अपने स्वयं के हौसलें और विवेक से काम लें..""

Whatsup Good Morning Message - Whatsup message

*"बुराई"* *करना रोमिंग की तरह है*.
 *करो तो भी चार्ज लगता है और*
  *सुनो तो भी चार्ज लगता है*.
                    *और*
*"नेकी"* *करना LIC की तरह है*.
            *जिंदगी के साथ भी*
            *जिंदगी के बाद भी*
*तो *"धर्म"* *की प्रीमियम भरते रहिये*
*और अच्छे कर्म का**"बोनस"* *पाते रहिये*

      🌹Good morning 🌹
          🍀🌿🙏🌿🍀
--------------------------------****************----------
♻🎈🎈♻🎈🎈♻🎈🎈♻

           *_जिस के पास कुछ भी  नही है ,_*
         *_उस पर दुनिया हँसती  है,_*

        *_जिस के पास सबकुछ  है ,_*
     *_उस पर दुनिया जलती  है,_*

               *_मेरे  पास  आप  जैसे ,_*
             *_अनमोल रिश्ते  है ,_*
           *_जिनके  लिए  दुनिया,_*
         *_तरसती  है....!!_* 😎✌

*_🎈♻♻ GOOD morning   ♻♻🎈_*

-------------------------------------------------------------------
*"बुराई"* *करना रोमिंग की तरह है*.
 *करो तो भी चार्ज लगता है और*
  *सुनो तो भी चार्ज लगता है*.
                    *और*
*"नेकी"* *करना LIC की तरह है*.
            *जिंदगी के साथ भी*
            *जिंदगी के बाद भी*
*तो *"धर्म"* *की प्रीमियम भरते रहिये*
*और अच्छे कर्म का**"बोनस"* *पाते रहिये*

      🌹Good morning 🌹
          🍀🌿🙏🌿🍀
------------------------------------------------------------------
*तेरे गिरने में, तेरी हार नहीं ।*
*तू आदमी है, अवतार नहीं ।।*
*गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग,*
*क्योंकि*
*जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं ।।**🌴🌻🌻🌴*
       
         *वक्त  तो  रेत  है*
     *फिसलता  ही  जायेगा*
     *जीवन  एक  कारवां   है*
     *चलता  चला  जायेगा*
     *मिलेंगे  कुछ खास*
     *इस  रिश्ते  के  दरमियां*
     *थाम  लेना  उन्हें  वरना*
     *कोई  लौट  के  न  आयेगा*
         
  *सुबह का प्रणाम  सिर्फ रिवाज़ ही नही बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है...*
*रिश्ते जिन्दा  रहें और यादें भी बनी रहे...*
           
    *""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*

        *Good Morning*    
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
                      ॐ🙏
   *🌷आपका दिन शुभ हो 🌷*
                      🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
------------------------------------------------------------
*बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे,*
*आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे..* ✌
                   
  *यह जरूरी नही की हर शख्स मुझसे मिलकर*  *खुश हो*
        *मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि, मुझसे मिलकर कोई  दुखी न हो* ! 🙏

      🌷🌿Good morning🌿.          
      🍀  ☘🌷
-------------------------------------------------------------------
🙏🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🙏

      *"विचार"* और *"विकार"*
  दोनों एक ही पेड़ के दो फल है !!
               *"विचार"*
            की दिशा बदले
               *"विकार"*
      खुद ब खुद भाग जाएगा. !!
Good Morning
-------------------------------------------------------------------

Latest joke on Bahubali 2 - Whatsup joke

"बाहुबली-2" फ़िल्म में अब ये अफ़वाह किसने फैलायी कि
"कटप्पा" की पत्नी का नाम सिलबट्टा है, बेटी का नाम
दुपट्टा
और पोते का नाम
देसी कट्टा है और
सुनने में आया है कि उसके गाँव का नाम हड़प्पा है... उसका
favourite food "गोलगप्पा" है।
और सूत्रो के हवाले से पता चला है... कटप्पा के खानदान
का आखिरी वारिस क्रिकेटर राबिन उथप्पा है।😂😂😂😂





<meta name="google-site-verification" content="svx1tXgSJsj62O_L4GzBTd4TUQEtl8fLS3j8STdpBMY" />

Whatsup trending Image - Whatsup photo










दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...