Whatsup Joke - Very funny 3

संता: तूने *iPhone 7* लिया क्या??

बंता: नहीं!!! जिससे बात करनी होती है, ऑटो लेकर उसके घर चला जाता हूँ, सस्ता पड़ता है।
😂😂😂😂
------------------------------------
रिपोर्टर-: do you know amitabh bachchan.

फॉरेनर:- no

रिपोर्टर:- have u watched suryavansham?

फॉरेनर-: अरे  साला हिरा भईया😂😂😂😜😂
-------------------------------------
😄😄😄
एक लेडी बालकनी से फिसल कर नीचे कचरे के डिब्बे में गिरी।

ये देख कर संता बोला:

"फेंकने वाला आदमी ज्यादा शौक़ीन लगता है, वरना अभी 5-6 साल और चल सकती थी।"😳😳😳😝😝

No comments:

Post a Comment

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...