caution Message - Never share your persinal information

❗*एक जरूरी सुचना❗

आपको एक *आधार कार्ड* वेरिफिकेशन कॉल  कभी भी आ सकता है, आपको आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जाएगा और कहा जायेगा कि ये आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन (जो भी आपका मोबाइल ऑपरेटर हो) की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल है।

आप से कहा जायेगा कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो १ दबाएं, फिर आपसे आपका आधार नंबर मांग लिया जाएगा।

लगभग सभी लोगों के बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं, इसलिए आपसे कुछ और बटन दबाने के लिए भी कहा जायेगा।

फिर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ otp मांग लिया जाएगा। one time  password दबाते ही आपका आधार कार्ड से लिंक बैंक account खाली हो जाएगा और कॉल भी स्वतः ही कट जाएगी।

ऐसे फर्जी काल से बचे और अपने दोस्तों और  रिस्तेदारो बचाये
आप अपना *आधार कार्ड* नम्बर कतई नहीं बताये। आपका *बैंक एकाउंट* खाली हो जाएगा।

अगर किसी भी मोबाइल कंपनी या बैंक को आपका आधार कार्ड चाहिए होता है तब उनका एग्जीक्यूटिव आपसे साइन की हुई कॉपी कार्यालय में जमा करने के लिए कहता है।

*किसी के भी झांसे में न आएं।*

यह पोस्ट बाकि लोगों तक भी पहुचाये।

-: जनहित में जारी :-

रोना अच्छा है - Anmol Bachan- Whatsup Message

रोना अच्छा है

आंसुओं से कभी भी भयभीत मत होना।

तथाकथित सभ्यता ने तुम्हें आंसुओं से अत्यंत भयभीत कर दिया है।इसने तुम्हारे भीतर एक तरह का अपराध भाव पैदा कर दिया है।

जब आंसू आते हैं तो तुम शर्मिंदा महसूस करते हो।तुम्हें
लगता है कि लोग क्या सोचते होंगे? मैं पुरुष होकर रो रहा हूँ, यह कितना स्त्रैण और बचकाना लगता है।ऐसा नहीं होना चाहिये।

तुम उन आंसुओं को रोक लेते हो और तुम उसकी हत्या कर देते हो जो तुम्हारे भीतर पनप रहा होता है।जो भी तुम्हारे पास है, आंसू उनमें सबसे अनूठी बात है,क्योंकि आंसू तुम्हारे अंतस के छलकने का परिणाम हैं।

आंसू अनिवार्यत: दुख के ही द्योतक नहीं हैं; कई बार वे
भावातिरेक से भी आते हैं, कई बार वे अपार शांति के कारण आते हैं, और कई बार वे आते हैं प्रेम व आनंद से।

वास्तव में उनका दुख या सुख से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ भी जो तुमारे हृदय को छू जाये,कुछ भी जो तुम्हें अपने में आविष्ट कर ले, कुछ भी जो अतिरेक में हो, जिसे तुम समाहित न कर सको बहने लगता है, आंसुओं के रूप में।

इन्हें अत्यंत अहोभाव से स्वीकार करो, इन्हें जीयो, उनका पोषण करो, इनका स्वागत करो, और आंसुओं से ही तुम जान पाओगे प्रार्थना करने की कला।

//ओशो//

चार शब्दों की उच्चतम प्रार्थना - Whatsup story

*सबसे ऊँची प्रार्थना*

*चार शब्दों की उच्चतम प्रार्थना*

एक जादूगर जो मृत्यु के करीब था, मृत्यु से पहले अपने बेटे को चाँदी के सिक्कों से भरा थैला देता है और बताता है की "जब भी इस थैले से चाँदी के सिक्के खत्म हो जाएँ तो मैं तुम्हें एक प्रार्थना बताता हूँ, उसे दोहराने से चाँदी के सिक्के फिर से भरने लग जाएँगे । उसने बेटे के कान में चार शब्दों की प्रार्थना कही और वह मर गया । अब बेटा चाँदी के सिक्कों से भरा थैला पाकर आनंदित हो उठा और उसे खर्च करने में लग गया । वह थैला इतना बड़ा था की उसे खर्च करने में कई साल बीत गए, इस बीच वह प्रार्थना भूल गया । जब थैला खत्म होने को आया तब उसे याद आया कि "अरे! वह चार शब्दों की प्रार्थना क्या थी ।" उसने बहुत याद किया, उसे याद ही नहीं आया ।

अब वह लोगों से पूँछने लगा । पहले पड़ोसी से पूछता है की "ऐसी कोई प्रार्थना तुम जानते हो क्या, जिसमें चार शब्द हैं । पड़ोसी ने कहा, "हाँ, एक चार शब्दों की प्रार्थना मुझे मालूम है, "ईश्वर मेरी मदद करो ।" उसने सुना और उसे लगा की ये वे शब्द नहीं थे, कुछ अलग थे । कुछ सुना होता है तो हमें जाना-पहचाना सा लगता है । फिर भी उसने वह शब्द बहुत बार दोहराए, लेकिन चाँदी के सिक्के नहीं बढ़े तो वह बहुत दुःखी हुआ । फिर एक फादर से मिला, उन्होंने बताया की "ईश्वर तुम महान हो" ये चार शब्दों की प्रार्थना हो सकती है, मगर इसके दोहराने से भी थैला नहीं भरा । वह एक नेता से मिला, उसने कहा "ईश्वर को वोट दो" यह प्रार्थना भी कारगर साबित नहीं हुई । वह बहुत उदास हुआ ।

उसने सभी से मिलकर देखा मगर उसे वह प्रार्थना नहीं मिली, जो पिताजी ने बताई थी । वह उदास होकर घर में बैठा हुआ था तब एक भिखारी उसके दरवाजे पर आया । उसने कहा, "सुबह से कुछ नहीं खाया, खाने के लिए कुछ हो तो दो ।" उस लड़के ने बचा हुआ खाना भिखारी को दे दिया । उस भिखारी ने खाना खाकर बर्तन वापस लौटाया और ईश्वर से प्रार्थना की, *"हे ईश्वर ! तुम्हारा धन्यवाद ।"* अचानक वह चोंक पड़ा और चिल्लाया की "अरे! यही तो वह चार शब्द थे ।" उसने वे शब्द दोहराने शुरू किए-"हे ईश्वर तुम्हारा धन्यवाद"........और उसके सिक्के बढ़ते गए... बढ़ते गए... इस तरह उसका पूरा थैला भर गया ।

इससे समझें की जब उसने किसी की मदद की तब उसे वह मंत्र फिर से मिल गया । "हे ईश्वर ! तुम्हारा धन्यवाद ।" यही उच्च प्रार्थना है क्योंकि जिस चीज के प्रति हम धन्यवाद देते हैं, वह चीज बढ़ती है । अगर पैसे के लिए धन्यवाद देते हैं तो पैसा बढ़ता है, प्रेम के लिए धन्यवाद देते हैं तो प्रेम बढ़ता है । ईश्वर या गुरूजी के प्रति धन्यवाद के भाव निकलते हैं की ऐसा ज्ञान सुनने तथा पढ़ने का मौका हमें प्राप्त हुआ है । बिना किसी प्रयास से यह ज्ञान हमारे जीवन में उतर रहा है वर्ना ऐसे अनेक लोग हैं, जो झूठी मान्यताओं में जीते हैं और उन्हीं मान्यताओं में ही मरते हैं । मरते वक्त भी उन्हें सत्य का पता नहीं चलता । उसी अंधेरे में जीते हैं, मरते हैं ।

*ऊपर दी गई कहानी से समझें की "हे ईश्वर ! तुम्हारा धन्यवाद" ये चार शब्द, शब्द नहीं प्रार्थना की शक्ति हैं । अगर यह चार शब्द दोहराना किसी के लिए कठिन है तो इसे तीन शब्दों में कह सकते हैं, "ईश्वर तुम्हार धन्यवाद ।" ये तीन शब्द भी ज्यादा लग रहे हों तो दो शब्द कहें, "ईश्वर धन्यवाद !" और दो शब्द भी ज्यादा लग रहे हों तो सिर्फ एक ही शब्द कह सकते हैं, "धन्यवाद ।" आइए, हम सब मिलकर एक साथ धन्यवाद दें उस ईश्वर को, जिसने हमें मनुष्य जन्म दिया और उसमें दी दो बातें - पहली "साँस का चलना" दूसरी "सत्य की प्यास ।" यही प्यास हमें खोजी से भक्त बनाएगी । भक्ति और प्रार्थना से होगा आनंद, परम आनंद, तेज आनंद ।🙏🏻🙏🏻*

मेरी कोई जायदाद नहीं - Whatsup Poet

*"मेरी कोई जायदाद नहीं"*

तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने मकान में,
चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में।

पल भर में आती पल भर में जाती थी वो।
छोटे छोटे तिनके चोंच में भर लाती थी वो।

बना रही थी वो अपना घर एक न्यारा,
कोई तिनका था, ईंट उसकी कोई गारा।

कड़ी मेहनत से घर जब उसका बन गया,
आए खुशी के आँसू और सीना तन गया।

कुछ दिन बाद मौसम बदला और हवा के झोंके आने लगे,
नन्हे से प्यारे प्यारे दो बच्चे घोंसले में चहचहाने लगे।

पाल पोसकर कर रही थी चिड़िया बड़ा उन्हे,
पंख निकल रहे थे दोनों के पैरों पर करती थी खड़ा उन्हे।

इच्छुक है हर इंसान कोई जमीन आसमान के लिए,
कोशिश थी जारी उन दोनों की एक ऊंची उड़ान के लिए।

देखता था मैं हर रोज उन्हें जज्बात मेरे उनसे कुछ जुड़ गए ,
पंख निकलने पर दोनों बच्चे मां को छोड़ अकेला उड़ गए।

चिड़िया से पूछा मैंने तेरे बच्चे तुझे अकेला क्यों छोड़ गए,
तूं तो थी मां उनकी फिर ये रिश्ता क्यों तोड़ गए।

इंसान के बच्चे अपने मां बाप का घर नहीं छोड़ते,
जब तक मिले न हिस्सा अपना, रिश्ता नहीं तोड़ते ।

चिड़िया बोली परिन्दे और इंसान के बच्चे में यही तो फर्क है,
आज के इंसान का बच्चा मोह माया के दरिया में गर्क है।

इंसान का बच्चा पैदा होते ही हर शह पर अपना हक जमाता है,
न मिलने पर वो मां बाप को कोर्ट कचहरी तक ले जाता है।

मैंने बच्चों को जन्म दिया पर करता कोई मुझे याद नहीं,
मेरे बच्चे क्यों रहेंगे साथ मेरे, क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं!

Whatsup Joke - Whatsup funny joke

टीचर- “नालायक, क्लास में दिन भर लड़कियों के साथ
.
.
इतनी बातें क्यों करता है?”
.
.
लड़का- “मैडम मैं गरीब हूं, नेट पैक नहीं हैं 😜 😜
------------@@@@@@@@@@@---------
हफ्ते में 4 बार बनने वाली लौकी
खुद ही घरवाली से पूछ बैठी
.
.
बहन सच में पति की सेहत का ख्याल है
या फिर अपनी शादी का ग़ुस्सा निकाल रही हो।
😝😝😂😂😂😆😆😆😂😂😝😝
----------------@@@@@@@@@------------
मेरी gf भी बहुत शरीफ थी यारो....

जन्मदिन पै Gift मे प्लाजो माँगा था उसने....

मैने अपने पापा वाले पैजामे मैं रंग करवा के दे दिया....

बावली 1हफ्ते तक tnx बोलती रही....

और मेरे पापा रोज पैजामा ढूंढते रहें....

😜😜😜😜
-----------------@@@@@@@@@@------------
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

टीचर बच्चों से :- हॉस्पिटल का क्या मतलब होता है ?

पप्पू :-  मास्टर जी, पृथ्वी से स्वर्ग की ओर जाते समय जो टोल नाका आता है न, वही ' हॉस्पिटल ' होता है।
 ☺☺☺☺☺☺☺☺☺
----------------@@@@@@@@----------------

Jokes on Ransomware malware Virus - Whatsup joke

*हे  प्रभु*

"Ransomware Virus" से मेरी लोन वाली  बैंक का DATA delete कर देना !!!

एक कर्जदार 😜🙏🏻🙏🏻

-----------@@@@@@@@@---------

I got attacked by ransomware and was asked for money...


I sent them my salary slip... Immediately they themselves removed it from my system. 😇😇😇
--------------@@@@@@@@@@----------------

Yenna Rascala!

Rajinikanth' s computer was invaded by the *Ransomware virus*.
The hackers are now pleading with Rajnikanth *to release the viruses*
--------------------@@@@@@@-------------

*SBI destroys Ransomware virus*

Ransomware virus tried to enter into computer system of SBI. It could not succeed as someone told it, *lunch ke baad aana"* It came back after lunch time but got stuck again as someone said,  *yahan nahi 14 no. counter per jaeye*
Tried third time nd listened  *peeche account number aur mobile number daalo*

Finally 4th time .... *aaj time khatam, ab kal aana*
------------------------@@@@@@@@----------------
I tried opening all unknown attachments on my office system today but no luck so far.

-Frustrated Employee
😂😂😂😂😂😂😂

भामाशाह रोजगार सृजन योजना - Whatsup Message

भामाशाह रोजगार सृजन योजना

स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक पंजीकृत बेरोज़गारों, महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं, दिव्यांगों एवं शिक्षित बेरोज़गार महिलाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर स्वावलम्बी बनाना।

पात्रता

18 से 50 आयु वर्ग के सभी महिला व पुरुष जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक न हो व राजस्थान का मूल निवासी हो।

सुविधाएं

इस योजनान्तर्गत प्रत्येक अभ्यार्थियों को उनकी परियोजना के आधार पर सेवा व व्यापार कार्य के लिए अधिकतम 05 लाख रु तथा उद्योग हेतु अधिकतम 10 लाख रु तक का ऋण दिया जाता है एवं सभी क्षेत्रों में 4 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान दिया जाता है।

आवेदन करने व अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें- www.ibs.rajasthan.gov.in

आवेदन के साथ औपचारिकताएं

आवेदन करने के साथ आवेदक को प्रोजेक्ट रिपोर्ट की प्रति, आयु-प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड एवं रोज़गार पंजीयन नम्बर की आवश्यकता होती है।

अकेले हम बूँद हैं - Whatsup Poet

*अकेले हम बूँद हैं,*
*मिल जाएं तो सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम कागज हैं,*
*मिल जाए तो किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाए तो जवाब हैं।*
*अकेले हम पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो इमारत हैं।*
*अकेले हम दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
*✍संस्कारों से बड़ी कोई*
*वसीयत नहीं....*
*और*
*ईमानदारी से बड़ी कोई*
*विरासत नहीं...!*🕉

राजा और फ़कीर - Whatsup Story

एक बार राजा के दरबार मै एक फ़कीर गाना गाने जाता है

फ़कीर बहुत अच्छा गाना गाता है।

राजा कहते हैं
इसे खूब सारा सोना दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

राजा कहते हैं
इसे हीरे जवाहरात भी दे दो।

फकीर और अच्छा गाता है।

राजा कहते हैं
इसे असरफियाँ भी दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

राजा कहते हैं
इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो।

फ़कीर गाना गा कर घर चला जाता है।

और
अपने बीबी बच्चों से कहता है

आज  हमारे राजा जी ने गाने का खूब सारा इनाम दिया।

हीरे,जवाहरात,सोना,ज़मीन, असरफियाँ बहुत कुछ दिया।


सब बहुत खुश होते हैं

कुछ दिन बीते

फ़कीर को अभी तक मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था...

फ़कीरे दरवार में फिर पहुँचा...

कहने लगा

राजा जी आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला।

राजा कहते हैं ..,,,

अरे फ़कीर

ये लेन देन की बात क्या करता है।

तू मेरे कानों को खुश करता रहा...

और

मैं तेरे कानों को खुश करता रहा।

😛😝😜😛😝😜😳😳😳

फकीर बेहोश

राजा का असली नाम  आपका जनसेवक हैं  ।
ये है नया ताजा ताजा 🙏😛😎😜😝😂🙏💘

मेरा कोई मज़हब नहीं - Whatsup Poet

मेरा कोई मज़हब नहीं

मेरा कोई मज़हब नहीं ये मेरा मज़हब है
फ़क़त इंसान बने रहना, मेरा मज़हब है .

आपकी खुशी में शामिल रहूँ ज़रूरी नहीं
ग़म में साथ खड़े रहना  मेरा मज़हब  है .

फ़रेब के इस इन्तिहाई दौर मेंं मेरे दोस्तो
सिर्फ वफ़ा निभाते रहना मेरा मज़हब है .

प्यार की प्यासी ज़िंदा रूहों के लिए ही
दरिया बनके बहते रहना मेरा मज़हब है .

पैसे की अमीरी दुश्मन है इस खुदाई की
दिल से अमीर बने रहना मेरा मज़हब है .

लाख सितम ढाये ज़माने की हवा मुझ पे
फिर भी सच कहते रहना मेरा मज़हब है .

Suprabhat.....😊

caution Message - Ransomware Virus - Whatsup Message

Ransomware Virus Update

By now all of we have heard of the global ransomware attack. It has created a lot of confusions in the mind of computer users. Over 60,000 companies of more than 100 countries have become the victim of this malware. So how this ransomware works and what are the possible solutions......

The term 'RANSOMWARE' itself gives the idea of its nature. It is somehow related to some kind of ransom. Yes, exactly it is. It is a type of malware which gets into your computer and locks down all the files. Afterwards it seeks for money from the user in order to get access to the locked files. The recent ransomwares are smarter than ever. It just not only locks down the files rather it encrypts the files which makes it really impossible to crack open the locked files. As a result the users do not have any other way to regain access to their locked files but to pay the money and get the decryption code.

So how does it get into your computer..???

The easiest to get into someone's computer is through attachments of spam emails or by entering into any unknown link. The extension of these files are different than the conventional files. Usually users turn off the file extensions, so they can not know what kind of file they are clicking on. The virus file pretends like a doc file or any other text file. But if you turn on the file extension of your computer you will see that the file extensions are different. As you click on the file all your data start encrypting and eventually asking you for ransom.

In case if you are interested these are the possible real extensions of ransomware files......( .ecc, .ezz, .exx, .zzz, .xyz, .aaa, .abc, .ccc, .vvv, .xxx, .ttt, .micro, .crypto, _crypt, .crinf, .r5a, .XRNT, .XTBL, .crypt, .R16M01D05, .pzdc, .good, .LOL!, .OMG!, .RDM, .RRK, .encryptedRSA, .crjoker, .EnCiPhErEd, .LeChiffre, .keybtc@inbox_com, .0x0, .bleep, .1999, .vault, .HA3, .toxcrypt, .magic, .SUPERCRYPT, .CTBL, .CTB2, .locky or 6-7 length extension consisting of random characters.)

The recent ransomware which is causing mass loss is known as #WannaCry. This asks for opening a javascript file in your email in the format (.js). So it is now recommended not to open any unknown attachments sent through emails.

How to recover a ransomware infected computer........?

Well, for now there is no way to open the encrypted files. As I mentioned earlier you have to pay through bitcoins in order to get the decryption code.

Safety measures :

1. Keep your Operating System up to date.
2. Keep you Anti-Virus up to date.
3. Create back up for the most important files either in a secured hard drive or in a secured cloud storage.
4. Do not open any email attachments from unknown senders.
5. Be careful while opening and downloading from any unknowing third party websites.

Stay safe.......... :)
---------------------------@@@@@@@@----------------

Ransomware - Update
1. ATM 's will be close for next 2-3 days probably, due to ransomeware cyber attack within India.

2. Except africa all countries IT companies r hacked

3. Please inform all contacts from your list not to open a video called the "Dance of the Hillary". It is a virus that formats your mobile. Beware it is very dangerous. They announced it today on  BBC radio. Fwd this msg  to as many as you can!

4. Massive Ransomeware attack...Total 74 countries affected...Please do not open any email which has attachments with tasksche.exe. file... Pl spread across all possible groups and branches... Not to open email attachments from unknown sources and update AV patch urgently tomorrow.

5. Don't do any online transactions today

6.  Stay tunned with latest news for updates...Also keep antivirus ON and do not operate bank n shopin sites or pay utility through mobile hold on for today before doin nythin.....

Mothers day special - Whatsup messages

Aaj ek msg
Mummy k naam...

Beautiful line for Mom...

Aziz bhi wo hai,
Nasib bhi wo hai,
Duniya ki bheed mein karib bhi wo hai,
Unki dua se chalti hai zindagi kyun ki khuda bhi wo hai,
aur takdir bhi wo hai..
M=(Mom)
U=(U Live)
M=(Many)
M=(More)
Y=(Years)
Maa ki lambi umar k liye 👥5 logo ko send kro
.....,
Muje pata hai aap jarur kroge.😊
*MAA. MAA. MAA 💖
 💖Ek Aisi Hasti Hai*
 
*SAMANDAR NE KAHA*

              💖MAA
        Ek Aisi Hasti Hain
Jo Aulad Ke Lakho Raaz.  
       Apne Seene Mein.      
      Chhupa Leti Hain.
_________________________

        *Dua NE KAHA*

                💖MAA
      Wo Shaksiyat Hain
            Jo Har Waqt
       Aulad Ke Liye Dua
    Mangti Rehti Hain
_________________________

   *JANNAT NE KAHA*

             💖MAA
          Wo Hasti Hain
        Jo Main Bhi Uske
    Qadmon Tale Hoon
_________________________

       *GHAR NE KAHA*

               💖MAA
            Wo Hasti Hain
        Jiske Bagair Main.    
        Kabristaan Hoon
_________________________

*KHUSHBU NE KAHA*

            💖MAA
        Wo Hasti Hain
       Jiski Khushbu
         Se Sara Jahan
Mahek Uthta Hain
_________________________


            💖MAA
    Wo Shaksiyat Hain
      Jo Meri Taraf Se
    Nayab Tohfa Hain                        
_________________________

    VALUE & RESPECT UR
       💖M O T H E R
      A.   L.   W.   A.   Y.   S

Agar internet free ho
to iss msg ko itna
felao Jitna aap
apni Maa se pyar
Karte ho..ek Msg
Maa k Nam..
██████████████████ 98.5%

पति-पत्नी रिश्ता - Whatsup Message

*पति-पत्नी...*😘😘😘

एक बनाया गया *रिश्ता*, पहले कभी एक दुसरे को *देखा* भी नहीं था, अब सारी *जिंदगी* एक दुसरे 😘के साथ, पहले *अपरिचित*, फिर धीरे धीरे होता *परिचय*,☺धीरे-धीरे होने वाला *स्पर्श*, फिर *नोकझोंक*...😚 *झगड़े*, 😏बोलचाल *बंद*, कभी *जिद*, कभी *अहम का भाव*,

फिर धीरे धीरे बनती जाती *प्रेम पुष्पों* की *माला* 🌺🌺🌺,

फिर *एकजीवता*, *तृप्तता*, वैवाहिक जीवन को *परिपक्व* होने में *समय* लगता है, धीरे धीरे जीवन में *स्वाद और मिठास* 😋आती है, ठीक वैसे ही जैसे *अचार* जैसे जैसे *पुराना* होता जाता है, उसका *स्वाद*😘😋 बढ़ता जाता है,

*पति पत्नी* एक दुसरे को अच्छी प्रकार *जानने समझने* ☺👌लगते हैं, *वृक्ष* बढ़ता जाता है, *बेलाएँ फूटती* 🌴🌳जातीं हैं, *फूल*🌹🌻आते हैं, *फल*🍒🍎 आते हैं,  रिश्ता और *मजबूत* होता जाता👍✊ है, धीरे-धीरे बिना एक दुसरे के *अच्छा* ही नहीं लगता,

*उम्र* बढ़ती 👵👴 जाती है, दोनों एक दुसरे पर अधिक *आश्रित* होते जाते हैं, एक दुसरे के बगैर *खालीपन* महसूस 😒होने लगता है,

फिर धीरे-धीरे मन में एक *भय का निर्माण* होने लगता है,
*"ये चली गईं तो मैं कैसे जिऊँगा"*😒,
*"ये चले गए तो मैं कैसे जीऊँगी"*😞,
अपने मन में *घुमड़ते इन सवालों* के बीच जैसे, खुद का *स्वतंत्र अस्तित्व* दोनों भूल जाते हैं,

कैसा अनोखा *रिश्ता* कौन कहाँ का, एक बनाया गया रिश्ता *पति-पत्नी*, 😘😘😘😍😍👌👌👌

So  Always *Respect*, *Care n Love* This *Relationship* this is a *Beautiful Gift* Given By *God* To Us..... 😃🙏

whatsup Joke Very funny - Whatsup Message

*CA ki wife*:

Suniye ji, Yeh inflation kya hai?

*CA*:

Pehle tu *36-24-36* thi

Ab tu *48-40-48* hai !

Ab tere pass sab kuch pehle se jyada hai, *phir bhi Teri value pahle se kam hai*...

*YAHI INFLATION HAI*.😜

Economics is not that difficult if we have the *Right Examples*.

*Interviewer*: What is Recession?

*Candidate*: When *Wine & Women* get replaced by *Water & Wife*,
that critical phase of life is called *Recession*!!😜

*Accountancy fact*:

What is the difference between *Liability* & *Asset*?

A *drunk friend* is *liability*...

But

A *drunk Girlfriend* is an *Asset*....
😜😜😜😜😜

*Law of equality* 💠

The time taken by a wife when she says *I'll get ready in 5 min* is exactly equal to the time taken by husband when he says *'I'll call u in 5 min*!📞📱
😜😜😜😜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

I argued👿... She argued👿...

I shouted😡... She shouted😡 and then she cried😭

*Result*: She won by *duckworth lewis* method😱
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*Chess* is the only game in the world,
which reflects the status of the *husband*.

This *poor king* can take only *one step at a time* ...

While the *mighty queen can do whatever she likes*....
-------------🙋🙆💁🙅
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
All Men are Brave...

Horror Movies don't Scare them....

But *5 Missed Calls from Wife* ..surely does...😝😝😝

One Smart Guy Invented
*WhatsApp*

His Wife Added a feature in it called
*Last Seen At*'😜👌

Thank god she didnt add
*Last Seen With*
😉😝😝--------------------------------------------------------------
Punch Of D Day ....
✨✨👊👊✨✨

Once A Man Asked
God....

Why All Girls Are So *Cute & Sweet*, And All Wives Are *Always Angry*????

*God Answered*: Girls Are Made By Me ... And *You make them Wives*..!!!

*Your Problem*.. !!! 😉
😝

*What's Marriage*?

*Answer* - MARRIAGE Is The *7th Sense Of Humans*
That *Destroys* All The *Six Senses*
And Makes The Person *NON Sense*..!

😜😜😝😝😜😜😝😝
Definition Of *Happy Couple* -

HE Does What *SHE Wants*…

*SHE Does What SHE Wants*......
😜😝😜😝😜😝😜😝

*Wife*: Dear, this computer is not working *as per my command*.

*Husband*: Exactly darling! its a computer, *Not a Husband*...!!
😜😝😜😝😜😝😜😝

'Laughing At Your Own Mistakes, Can Lengthen Your Life."
- *Shakespear*...

"Laughing At ur Wife's Mistakes, Can Shorten ur Life."

- *Shakespear's Wife*
😜😝😜😝😜😝😜

Whtasup Anmol Bachan - whatsup Message

*🌹🐾आज का विचार🐾🌹*

*हमारी उपलब्धियों में,*
*दूसरों का भी योगदान होता है,*
           *क्योंकि*
*समन्दर में भले ही पानी अपार है,*
            *परन्तु*
*सच तो यही है कि वो,*
*नदियों का उधार है ।*

*🌞आपका दिन शुभ हो🌞*
 *🌹सुप्रभात🌹*
*💐जय श्री कृष्णा💐*
-------------@@@@@@@@-------
*कोशिश कर रहा हु की कोई*
    *मुझसे न रूठे !*
*जिन्दगी में अपनों का*
    *साथ न छूटे !*
*रिश्ते कोई भी हो उसे*
    *ऐसे निभाउ!*
*कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे*
*सुप्रभात*
-----------@@@@@@@@----------
*☝आज की वाणी:*

    *✍गुस्सा अकेला आता हैं,*
*मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता हैं।*
*सब्र भी अकेला आता हैं,*
*मगर हमें सारी अच्छाई दे जाता हैं I*
*परिस्थितियाँ जब विपरीत होती है,*
*तब व्यक्ति का "प्रभाव और पैसा" नहीं*
*"स्वभाव और सम्बंध" काम आते है।*
*जो ईश्वर के सामने झुकता है....*
*ईश्वर उसे किसी के सामने झुकने नही देता!.....🙏*
                               
  *🍁🌻सुप्रभात 🌻🍁*
----------@@@@@@@@--------
🎋🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🎋

*✍🏻किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा,"*
*आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है"*
*बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया..*
*"निचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं.*."|।
      🌴G⭕⭕D🌴                                       🌴〽⭕➰N❗NG🌴

🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🌺
---------------@@@@@@@@@--------
*अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है,*.
*जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!*

*सुख दुख तो अतिथि है,*.
. *बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे.*
*यदि वो नहीं आयेंगे तो हम*
. . *अनुभव कहां से लायेंगे।*

      *🚩🙏🏻शुभ प्रभात🙏🏻🚩*
-------------@@@@@@@----------
😇  *प्रभु कहते है....!!*  😇
*होती आरती, बजते शंख,*
                *पूजा में सब खोए है,*
*मंदिर के बाहर तो देखो,*
                 *भूखे बच्चे सोए है |*
*एक निवाला इनको देना,*
                *प्रसाद मुझे चढ जायेगा,*
*मेरे दर पर माँगने वाले,*
       *तुझे बिन माँगे सब मिल जायेगा !*
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
              *सुप्रभात*
🙏🙏🙏🙏🌷🌹🌷🙏🙏🙏🏻🙏🏻
------------------@@@@@@-------------
🌹प्रातः सन्देश🌹
          ============
🌹जो बाहर की सुनता है
         वो बिखर जाता है
      जो भीतर की सुनता है
         वो सँवर जाता है
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी
फर्क रंगों का है
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।
*माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,*
*लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है !*

🌹आप का दिन मंगलमय हो 🌹
       Good morning
--------------------------@@@@@@----------

माचिस की वो तीलियाँ - whatsup Poet

एक जैसी ही दिखती थी...माचिस की वो तीलियाँ,
कुछ ने दिये जलाये......और कुछ ने घर,
.
कुछ ने महकाई....अगरबत्तियां मंदिरों में,
तो कुछ ने सुलगाये.....सिगरेट के कश,
.
कहीं गरमाया चूल्हा...और बनी रोटियाँ,
तो कहीं फटे बम....और बिखरी बोटियाँ,
.
जली कहीं शादी में.....बन हवनकुंड की अगन,
तो फूँकी गयी....दहेज़ की कमी से कोई सुहागन,
.
काजल कभी....नवजात शिशु का बनाया,
तो शमशान में....किसी चिता को जलाया,
.
एक सी दिखती थी.....माचिस की वो तीलियाँ पर,
सभी ने अपना....एक अलग ही रंग दिखाया..

प्रेम से कहिये जय श्री राधे - whatsup messages

💕💘एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,💘💕
💘💕श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।💕💘

💘💕दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा💕💘
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "😀💕💘

💕💘सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?💕💘

💕💘मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!💕💘

👩‍❤‍👩💘💕श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...💕💘

💕💘अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।💕💘

💕राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...💘
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
💕💘ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !💕💘

💕💘तभी वो बोली -आप कौन हैं ?💕💘

💕💘 रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...💕💘

💘💕तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।💘💕

💘💕राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!💘💕

💕💘रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,💕💘
💕💘हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-💕💘
💕💘अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...💕💘
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?💕💘

💕💘सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...💕💘

कक्ष👩 में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।💕💘
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...💘

पर,
💕ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !👩

👩💕रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके  शरीर पे ये छाले कैसे ?💘

💘तब👩 राधा जी ने कहा-
देवी !💕
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...💕💘
वो ज्यदा गरम था !💘

💕💘जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...💘
और,
उनके💘 ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!👩

💕इसलिए कहा जाता है-💘

💕बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!👩

'💕💘दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!👩

             
 ❄❄❄❄❄❄❄
╔══════════════════╗
║    ❤💋प्रेम से कहिये जय श्री राधे  ║💋❤
╚══════════════════
💋💘💕ये sms अपने जीवन के अच्छे दोस्तों को भेजो, मुझे भी करना अगर मैं हूँ तो? अगर 6 sms आपको वापिस आये तो 💕💘💋
U r so lucky...👍💘👍👍👍👍........

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब

*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।* शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- “किसने किया ये..?...